newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBSE Exam: 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए CBSE ने की महत्वपुर्ण घोषणा, अब इस तरह होंगे बोर्ड एग्जाम

CBSE Exam: कोरोना वायरस के दौर में सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी करके शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित करने का ऐलान किया था। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, टर्म 1 की परीक्षा नवंबर/दिसंबर 2021 में और टर्म 2 की परीक्षा मार्च/अप्रैल 2022 में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया है।

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा की ओर से 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की गई है। सीबीएस की और से किया गया यह फैसला 2022 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के है। बोर्ड का कहना है कि जल्द ही एक पोर्टल शुरू किया जाने वाला है। जिसमें साल 2022 की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों की जानकारी रखी जाएगी।

-exams

पोर्टल में होगी जानकारियां

सीबीएसई ने कहा कि पोर्टल में उन सभी छात्रों का पूरा विवरण होगा, जो अगले साल परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। सीबीएसई की ओर से सभी स्कूलों को उन सभी छात्रों का विवरण जमा करने के आदेश भी दिए जाएंगे। जमा किए गए छात्रों की जानकारियां पोर्टल पर दिखाई भी जाएंगी।

स्कूलों के लिए निर्देश

बता दें कि यह पोर्टल शुरू होने से पहले ही सीबीएसई की ओर से सभी स्कूलों को सूचना दे दी गई है। बोर्ड द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि छात्रों का विवरण जमा करने में समय सीमा का पालन करने और अंतिम समय में भीड़ से बचने के लिए इस मामले में सहयोग अपेक्षित है।’ वहीं इस मामले में  सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि ‘सभी स्कूल कृपया आवश्यक तैयारी करें ताकि एलओसी और पंजीकरण दोनों निर्धारित समय के भीतर हो सकें। स्कूलों द्वारा की गई अग्रिम तैयारी से उन्हें एलओसी जमा करने और पंजीकरण सही ढंग से करने में मदद मिलेगी।’

दो टर्म में होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

कोरोना वायरस के दौर में सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी करके शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित करने का ऐलान किया था। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, टर्म 1 की परीक्षा नवंबर/दिसंबर 2021 में और टर्म 2 की परीक्षा मार्च/अप्रैल 2022 में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया है।

टर्म 1 और टर्म 2 का सिलेबस

सीबीएससी ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को दो टर्म में कराने का फैसला तो किया ही है। इसके साथ ही सत्र 2021-22 के लिए पहले और दूसरे टर्म की परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम का बंटवारा कर दिया है। टर्म एक और टर्म दो में पचास-पचास प्रतिशत पाठ्यक्रम से सवाल पूछे जाएंगे।