newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UGC: अब छात्र कर सकेंगे एक साथ दो पूर्णकालिक कोर्स, UGC ने जारी किए दिशा-निर्देश

UGC: यूजीसी चेयरमैन ने बताया कि UGC  ने  फिजिकल यूनिवर्सिटी के विभिन्न पाठ्यक्रमों को लेकर छात्रों को उनकी क्षमताओं की पहचान करने में मदद करने के लिए नए नए दिशा-निर्देश तैयार किए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये नए नियम सभी क्षेत्रों में बहु-विषयक और समग्र शिक्षा प्रदान करने में सहायत करेगा।

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने एक साथ दो कोर्स करने की चाह रखने वालों के लिए अनुमति के दरवाजे खोल दिए हैं। इसके तहत अब छात्र-छात्राएं एक साथ दो डिग्री कोर्स कर सकेंगे। बीते दिनों विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक की गई, जिसमें एक साथ दो कोर्स करने के नियमों पर चर्चा की गई। जिसमें छात्रों को एक ही समय में 2 शैक्षणिक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने का फैसला लिया गया है। अध्यक्ष जगदीश ने कहा कि ”ये निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2022 के अनुरूप लिया गया है, जो सीखने के लिए कई रास्तों को सरल और सुगम बनाने की जरूरत पर केन्द्रित है। इससे छात्र-छात्राओं में कई तरह की स्किल्स का विकास होंगा। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के मोड का उपयोग किया जाएगा।” यूजीसी चेयरमैन ने बताया कि ”UGC  ने  फिजिकल यूनिवर्सिटी के विभिन्न पाठ्यक्रमों को लेकर छात्रों को उनकी क्षमताओं की पहचान करने में मदद करने के लिए नए नए दिशा-निर्देश तैयार किए गए हैं।” उन्होंने आगे कहा कि ”ये नए नियम सभी क्षेत्रों में बहु-विषयक और समग्र शिक्षा प्रदान करने में सहायता करेगा।

दिशा-निर्देश

एक छात्र फिजिकल मोड में 2 पूर्णकालिक शैक्षणिक कार्यक्रमों को आगे बढ़ा सकता है, बशर्ते, एक कार्यक्रम की कक्षा का समय दूसरे कार्यक्रम के साथ ओवरलैप न करे। इस बात का छात्र को ध्यान रखना होगा। इसके अलावा फिजिकल मोड में न केवल 2 कोर्स, बल्कि छात्र फुल-टाइम में 1 कोर्स ऑनलाइन या ओपन, डिस्टेंस लर्निंग मोड में भी कर सकते हैं। साथ ही छात्र एक ऑनलाइन कार्यक्रम को दूसरे ऑनलाइन कार्यक्रम के साथ भी आगे बढ़ा सकते हैं। UGC की वेबसाइट पर कल एक घोषणा के बाद  इस नीति के दिशा-निर्देश लागू किए जाएंगे।”