newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBSE Revised Date Sheet: 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड ने जारी की संशोधित डेटशीट, ऐसे करें चेक

CBSE Revised Date Sheet: कक्षा 10वीं और 12वीं (Class 10th and 12th) के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है। सेंट्रल बॉर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) ने साल 2021 की बोर्ड परीक्षाओं (Board Exams 2021) के लिए नया टाइम टेबल (New Time Table) जारी कर दिया।

नई दिल्ली। कक्षा 10वीं और 12वीं (Class 10th and 12th) के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है। सेंट्रल बॉर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) ने साल 2021 की बोर्ड परीक्षाओं (Board Exams 2021) के लिए नया टाइम टेबल (New Time Table) जारी कर दिया। अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के लिए संशोधित डेटशीट जारी कर दी है। जो छात्र इस साल बोर्ड परिक्षा देने वाले हैं, वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नया टाइम टेबल देख सकते हैं।

cbse boad

नए टाइम टेबल के मुताबिक, कक्षा 12वीं के फिजिक्स के एग्जाम की डेट आगे बढ़ा दी गई है। पहले ये एग्जाम 13 मई को होने वाला था। लेकिन अब ये 8 जून को होगा। इसके अलावा, इतिहास और बैंकिंग एग्जाम्स की डेट्स में भी बदलाव किया गया है। वहीं, कक्षा 10वीं के लिए साइंस और मैथ्‍स के एग्जाम्स की डेट्स में बदलाव किया गया है। अब साइंस का एग्‍जाम अब 21 मई को और मैथ्‍स का एग्‍जाम 02 जून को होगा।

जो छात्र इस साल बोर्ड परिक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वो नया टाइम टेबल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें। एग्जाम्स सुबह औ दोपहर का 2 शिफ्ट में होंगे।