newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Post Recruitment: भारतीय डाक ने निकाली विभिन्न पदों पर भर्ती, 56,000 तक होगी सैलेरी, जानिए कैसे करें अप्लाई

India Post Recruitment : भर्ती के लिए जो उम्मीदवार योग्य हैं, वह 18 अगस्त तक ऑफलाइन के माध्‍यम से आवेदन भर सकते हैं. उम्‍मीदवारों को अपना भरा हुए एप्लिकेशन फॉर्म स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से नोटिफिकेशन में बताए गए पते पर भेजना होगा। बता दें कि यह नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जारी कर दिया गया है।

नई दिल्ली। इंडिया पोस्ट की ओर से कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। बताया गया है कि यह भर्तियां स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकाली गई हैं। जिसमें पंजाब पोस्टल सर्कल में पोस्टल असिस्टेंट (PA), सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA), मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के साथ-साथ कई पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए जो उम्मीदवार योग्य हैं, वह 18 अगस्त तक ऑफलाइन के माध्‍यम से आवेदन भर सकते हैं. उम्‍मीदवारों को अपना भरा हुए एप्लिकेशन फॉर्म स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से नोटिफिकेशन में बताए गए पते पर भेजना होगा। बता दें कि यह नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जारी कर दिया गया है।

इन पदों पर होगी भर्ती
पोस्टल असिस्टेंट – 45 पद
सॉर्टिंग असिस्टेंट- 09 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ- 03 पद


57 पदों के लिए किए जाएंगे आवेदन

बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से 57 पदों पर लोगों की भर्ती की जाएगी। पोस्‍टल असिस्‍टेंट और सॉर्टिंग असिस्‍टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच तय की गई है। इसके साथ ही मल्टी टास्किंग पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्‍मीदवार को भारत में किसी भी कम्प्यूटरीकृत डाकघर में CPMG PUNJAB CIRCLE के नाम से 100 रुपये की एप्लिकेश फीस का ई-भुगतान भी करना होगा। बताया गया है कि चयनित उम्‍मीदवारों को 18,000/- से 56,000/- तक के वेतन पर नौकरी दी जाएगी। उम्मीदवार इससे जुड़ी अन्‍य जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।