newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Board Result 2023: खत्म हुआ स्टूडेंट्स का इंतजार, कल घोषित होंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट

UP Board Result 2023: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने लेटर जारी करते हुए बताया, साल 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल दिनांक 25 अप्रैल को अपराह्न 1.30 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जायेगा।

नई दिल्ली। आखिरकार यूपी बोर्ड के छात्रों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के जल्द ही नतीजे घोषित किए जाएंगे। यूपी बोर्ड की रिजल्ट की डेट कंफर्म हो गई है। मंगलवार 25 अप्रैल 2023 को यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इसकी जानकारी खुद सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दी है। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को डेढ़ बजे 10 वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे। छात्र अपने रिजल्ट को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने लेटर जारी करते हुए बताया, साल 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल दिनांक 25 अप्रैल को अपराह्न 1.30 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जायेगा। परीक्षाफल को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है।

यूपीएमएसपी के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने भी यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे जारी करने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 दिनांक 25/04/2023 दिन मंगलवार अपराह्न 1:30 बजे बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जाएगा।”

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। इस बार राज्यभर में बोर्ड परीक्षा के लिए 8 हजार 753 परीक्षा सेंटर बनाए गए थे। बता दें कि इस बार 10वीं 31,16,487 छात्र परीक्षा में बैठे थे। जबकि 12वीं के 27,69,258 स्टूडेंट शामिल थे। कुल मिलाकर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के 58,85,745 कैंडिडेट ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।