newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Attacks Congress: ‘मैंने अब राज खोल दिया है तो…’, राजस्थान के टोंक में पीएम मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर साधा करारा निशाना

PM Modi Attacks Congress: मोदी ने राहुल गांधी के उस भाषण का सार अपनी जनसभा में बताया, जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था कि विपक्ष की केंद्र में सरकार बनने के बाद एक्सरे की तरह खोजबीन कराई जाएगी कि किसके पास देश की कितनी संपत्ति है। मोदी ने इसे बताकर कांग्रेस नेता पर हमला बोला।

टोंक। लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर पहुंचे। यहां उन्होंने तपती गर्मी में बड़ी जनसभा की। मोदी को सुनने के लिए यहां काफी संख्या में लोग और खासकर महिलाएं मौजूद थीं। पीएम मोदी ने टोंक की इस जनसभा में एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस के बारे में कहा कि मैंने उसका राज खोल दिया है और राजस्थान में इस बार एक भी पंजा (कांग्रेस का चुनाव चिन्ह) बचना नहीं चाहिए।

मोदी ने राहुल गांधी के उस भाषण का सार अपनी जनसभा में बताया, जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था कि विपक्ष की केंद्र में सरकार बनने के बाद एक्सरे की तरह खोजबीन कराई जाएगी कि किसके पास देश की कितनी संपत्ति है। राहुल गांधी के उस भाषण को उद्धृत करते हुए मोदी ने टोंक की जनसभा में लोगों से कहा कि विपक्ष ने सरकार बनाने के बाद इरादा कर रखा है कि वो लोगों की संपत्ति ले लेगी। यहां तक कि महिलाओं के मंगलसूत्र पर भी विपक्ष की नजर है। मोदी ने कांग्रेस पर और तीखा हमला किया और कहा कि यूपीए की सरकार जब केंद्र में बनी थी, तब आंध्र प्रदेश में दलितों और पिछड़ों का आरक्षण काटकर मुस्लिमों को आरक्षण देने की कोशिश की गई। जबकि, ये संविधान के खिलाफ है। मोदी ने कहा कि ये महज प्रयोग था और कांग्रेस पूरे देश में मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहती है।

मोदी ने टोंक की जनसभा में राजस्थान के लोगों से एकजुट रहने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि एकजुटता ही राजस्थान की सबसे बड़ी पूंजी है। पीएम मोदी ने अपनी केंद्र सरकार और बीजेपी की राजस्थान सरकार की तरफ से किए गए काम भी गिनाए। मोदी ने कहा कि लोकतंत्र का दायित्व को न भूलें और बड़ी तादाद में वोट करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता का आशीर्वाद उनकी पूंजी है। मोदी ने कहा कि मैं लगातार काम कर रहा हूं, क्योंकि जनता के सपने पूरे करने हैं।