newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi In Rishikesh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा-उनकी सरकार में बिचौलिए खा जाते थे गरीब का पैसा

PM Narendra Modi In Rishikesh : पीएम बोले, सैनिकों के लिए ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना लागू करना मोदी की गारंटी थी और अपनी गारंटी को मोदी ने पूरा किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान अपनी बहुत पुरानी अमेरिका यात्रा का एक किस्सा सुनाते हुए ऋषिकेश की भूमि की ताकत और सामर्थ्य का जिक्र किया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवभूमि उत्तराखंड की योगनगरी कहे जाने वाले ऋषिकेश पहुंचे जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपनी बात की शुरुआत करते हुए कहा कि देवभूमि के सेवक को आशीर्वाद देने आए आप सभी परिवारजनों के जोश और जुनून से साफ है कि बीजेपी सभी सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है। पीएम ने कहा कि आज देश में एक ऐसी सरकार है जिसने भारत को 10 साल पहले की तुलना में कई गुना अधिक मजबूत बना दिया है। कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने युवाओं द्वारा स्टार्टअप के बारे में बात करते हुए बताया कि उत्तराखंड के युवाओं द्वारा एक हजार से अधिक स्टार्टअप पंजीकृत किए गए हैं। उनमें बड़ी बात यह है लगभग 500 स्टार्टअप का नेतृत्व हमारी बेटियां कर रही हैं। मोदी बोले, यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। मुद्रा योजना से लाखों नौजवानों को बिना गारंटी के ऋण मिला है। यह पैसा टूरिज्म से जुड़े कामों में काम आ रहा है। मोदी बोले, कांग्रेस सरकार में गरीब का पैसा बिचौलिए खा जाते थे। बीजेपी सरकार गरीबों का पैसा सीधे उनके खाते में ट्रांसफर कर रही है।

उत्तराखंड में सड़क और रेल कनेक्टिविटी पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में हम लगातार रेल, सड़क और हवाई कनेक्टिविटी बढ़ा रहे हैं। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर काम चल रहा है। दिल्ली से देहरादून के बीच की सड़क मार्ग से दूरी भी कम की जा रही है। कांग्रेस की सरकार में सीमावर्ती गांव जिन्हें ‘अंतिम गांव’ कहा जाता था, भाजपा सरकार में विकसित किए जा रहे हैं। चार धामों गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ को जोड़ने के लिए ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य जोरों पर है। बहुप्रसिद्ध आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए हवाई सेवाएं भी शुरू की जा रही हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, अगर कांग्रेस की सरकार होती तो सैनिकों के लिए ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना कभी लागू नहीं होती। ये मोदी की गारंटी थी कि इसे लागू करेंगे और अपनी गारंटी को मोदी ने पूरा किया। ये मोदी है जिसने वन रैंक वन पेंशन लागू करके पूर्व सैनिकों के खाते में एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा उनके खाते में पहुंचा दिया। यहां उत्तराखंड में भी साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए से ज्यादा सैनिक परिवारों को मिले हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान अपनी बहुत पुरानी अमेरिका यात्रा का एक किस्सा सुनाते हुए ऋषिकेश की भूमि की ताकत और सामर्थ्य का जिक्र किया। पीएम बोले, एक बार मैं अमेरिका के बहुत ही इंटीरियर हिस्से में गया जहां मुझे कहीं भी शाकाहारी खाना नहीं मिल रहा था। तभी मैंने एक बहुत छोटी से दुकान देखी, जहां एक अमेरिकी नागरिक गले में तीन-चार रुद्राक्ष की माला डाले हुए था। उसने नमस्ते करके मेरा अभिवादन किया और जब मैंने उसे अपनी समस्या बताई तो उसने मुझे शाकाहारी भोजन कराया। जब मैंने उससे उसके गले में रुद्राक्ष की माला के बारे में पूछा तो उसने बताया कि मैं ऋषिकेश जाता रहता हूं और वहीं से मेरी जिंदगी में ये बदलाव आया है। पीएम ने कहा ये यहां की भूमि का सामर्थ्य है।

इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी को भगवान शिव का पसंदीदा वाद्य यंत्र हुड़का भेंट किया। प्रधानमंत्री ने हुड़का को बजाकर भी देखा। इसके बाद उत्तराखंड की बीजेपी महिला नेत्रियों द्वारा शक्ति स्वरूपा मां मंशा देवी की चुनरी ओढ़ाकर पीएम का अभिवादन किया गया।