newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कंगना रनौत के ऑफिस के बाद अब घर पर भी अवैध निर्माण की बात बताकर तोड़ने की धमकी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार (Maharastra Goverment) के बीच जारी तकरार के बीच बीएमसी (BMC) द्वारा उनका पाली हिल स्तिथ ऑफिस तोड़ दिया गया। इतना ही नहीं अब उनके खार स्तिथ घर को भी तोड़ने की धमकी मिली है।

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार (Maharastra Goverment) के बीच जारी तकरार के बीच बीएमसी (BMC) ने उनका पाली हिल स्थित ऑफिस तोड़ दिया। जिसके बाद उनके वकील और कई फैंस ने इसे बदले की राजनीति बताया है। इन सबके बीच अब कंगना के खार स्थित घर को भी तोड़ने की धमकी मिली है।

kangana ranaut

दरअसल, ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा के बीच कल (बुधवार) को कंगना मुंबई पहुंची। उनके मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी ने उनकजी ऑफिस में अवैध निर्माण की बात बता कर तोड़-फोड़ की। इसी बीच कंगना लगातार अपने ट्वीट्स से जवाब देती रही। उन्होंने, अपने ऑफिस के कई वीडियो और तस्वीरें भी शेयर की थी जिससे उनकी प्रॉपर्टी के नुकसान को आसानी से देखा जा सकता है।

kangana ranaut office

वहीं, इस मामले में शिवसेना लीडर संजय राउत का कहना है कि उनका इस मामले में कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने इस पूरी कार्रवाई को बीएमसी का फैसला बताया।

sanjay raut kangana

इन सबके बीच कंगना ने ट्वीट करते हुए एक बार फिर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ”मेरा ऑफिस पिछले 24 घंटों में अवैध करार दे दिया गया। उन्होंने अंदर सब कुछ तोड़ दिया जिसमें फर्नीचर और लाइट्स भी शामिल हैं और अब मुझे धमकियां मिल रही हैं कि वे मेरे घर आएंगे और उसे भी तोड़ देंगे। मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि मेरा मूवी माफिया के पसंदीदा मुख्यमंत्री को लेकर जजमेंट बिल्कुल ठीक था।

बता दें कि इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब कंगना ने सुशांत केस में बॉलीवुड के बड़े नामों को शामिल किया। इसी बीच कंगना और शिवसेना लीडर संजय राउत के बीच तीखी बहस हुई। इस ट्विटर वॉर के दौरान कंगना ने मुंबई को असुरक्षित और पीओके बता दिया था। वहीं संजय ने कंगना को हरामखोर और फिर नॉटी कहा था। इसके बाद विवाद इतना बढ़ता गया कि अब बात कंगना के ऑफिस टूटने तक आ गई है और अब उनके घर को भी तोड़ने की धमकियां मिल रही हैं।