newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

KBC: केबीसी जीतने के बाद व्यक्ति की लाइफ में आया भूचाल, शख्स ने कहा शो जीतना ‘द वर्स्ट पीरियड ऑफ माई लाइफ

KBC: उन्होंने अपने सोशल मीडिया के फेसबुक पेज पर अपनी आपबीती लोगों को बताई और कहा कि कैसे केबीसी में जीतना उनके जीवन का सबसे बुरा दौर था। सुशील कुमार फिर से अपनी पटरी पर वापस लौट आए है

नई दिल्ली। पैसे किसे नहीं चाहिए और इसके लिए व्यक्ति अलग अलग प्रयास करता है फिर जॉब, बिजनेस या फिर कोई और तरीका। इसी में सुशील कुमार ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए गए क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 5वें सीजन में 5 करोड़ रुपये जीते थे। इतनी बड़ी धनराशि जीतने पर इंसान अपने सपनो को पूरा करने की मेहनत में जुट जाता है और ऐसा ही कुछ सुशील कुमार नाम के व्यक्ति के साथ हुआ, जो इतनी बड़ी धनराशि जीतकर गहरे डिप्रेशन में चले गए थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के फेसबुक पेज पर अपनी आपबीती लोगों को बताई और कहा कि कैसे केबीसी में जीतना उनके जीवन का सबसे बुरा दौर था। सुशील कुमार फिर से अपनी पटरी पर वापस लौट आए है।अब वह पहले की तरह नॉर्मल लाइफ को जी रहे है, उन्होंने एक बार फिर से पढ़ाना शुरू करके स्मोकिंग को अलविदा कह दिया है।

केबीसी जीतना सबसे बुरी चीज

सुशील ने अपने एफबी पोस्ट का कैप्शन दिया गया था, ‘द वर्स्ट पीरियड ऑफ माई लाइफ।’ सुशील ने लिखा कि 2015-2016 मेरे जीवन का सबसे चुनौतीपूर्ण वक्त था। मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। मैं एक स्थानीय हस्ती था और बिहार में कहीं न कहीं एक महीने में 10 या कभी-कभी 15 दिन भी कार्यक्रमों में शामिल होता था। यही सब कारण मुझे मेरी पढ़ाई से दूर लेते जा रहे थे और क्योंकि मैं एक स्थानीय हस्ती था, मैंने उन दिनों मीडिया को बहुत गंभीर रुप से लिया। कभी-कभार कई मीडिया चैनस ने मेरा इंटरव्यू लिया और मेरे बारे में आर्टिकल्स भी लिखे थे। वहां पर मेरे बिजनेस के बारे में चर्चा होती थी और उन्हें उसके बारे में बताता था, ताकि मैं उन्हें बेरोजगार ना लगूं। हालांकि, वो बिजनेस कुछ दिनों बाद ही ठप हो गए।

पत्नी से संबंध हुए खराब

उन्होंने आगे कहा कि केबीसी के बाद मैं मूर्ख बनने लगा था उन्होंने कहा कि केबीसी के बाद, मैं एक परोपकारी बन गया, जो ‘गुप्त दान’ का करने का आदी था और एक महीने में हजारों कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेता था। इस कारण से कई बार लोगों ने मुझे बेवकूफ भी बनाया, जिसके बारे में मुझे भी दान करने के बाद ही पता लगा। इसी कारण से मेरीऔर मेरी पत्नी के रिश्तों मे खटास आ रही है। वह अक्सर कहती थी कि मुझे भविष्य की चिंता नही है और ना ही सही गलत का अंतर पता है। हम अक्सर इस पर लड़ते रहते थे।

मुम्बई छोड़ सुशील की घर वापसी

मुंबई छोड़ने के बाद, सुशील अपने घर वापस चले गए और एक नई लाइफ शुरू किया। उन्होंने पहले की तरह बच्चों को पढ़ाना शुरू किया और साल 2019 में स्मोकिंग छोड़ दी और कई परियोजनाओं से जुड़ गए, जिससे उन्हें शांति मिली। सुशील कुमार ने यह भी बताया कि उन्हें SBI बैंक द्वारा उनकी मोतिहारी शाखा के शीर्ष 20 जमाकर्ताओं में शामिल होने के लिए सम्मान दिया गया था।