newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

संजय दत्त को हुआ फेफड़े का कैंसर!, इलाज के लिए जाएंगे विदेश

संजय दत्त सांस लेने में समस्या होने के बाद लीलावती अस्पताल में एडमिट हुए थे। जिसके साथ ही एक्टर को आईसीयू में रखा गया था और उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया था। एडमिट होने के 2 दिन बाद वह सोमवार को डिस्चार्ज हो गए थे।

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फिल्मों से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का ऐलान किया। संजय दत्त ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि वो मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए कामकाज से कुछ वक्त का ब्रेक ले रहे हैं। दो दिन पहले ही तबियत खराब होने पर उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अब मीडिया में यह खबर आ रही है कि संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर को फेफड़ों का कैंसर थर्ड स्टेज में है। जिसके इलाज के लिए वह अमेरिका रवाना होंगे। लेकिन वीजा मामले में परेशानी की वजह से इसकी गुंजाइश कम ही नजर आ रही है। ऐसे में सूत्रों की मानें तो वह इलाज के लिए अमेरिका नहीं सिंगापुर जा सकते हैं।

Sanjay Dutt

मंगलवार रात कोमल नाहटा ने ट्वीट कर के यह जानकारी दी कि संजू बाबा को लंग्स का कैंसर हो गया है। ऐसे में उनका परिवार उन्हें जल्द ही इलाज के लिए विदेश ले जाने की तैयारी में है। इस वक़्त संजय के परिवार में टेंशन का माहौल है।


इससे पहले आज सोशल मीडिया पर संजय दत्त ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हैलो दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के कारण काम से थोड़ा ब्रेक ले रहा हूं। मेरी फैमिली और दोस्त मेरे साथ है और मैं अपने शुभचिंतकों से आग्रह करता हूं कि वे चिंता न करें या अनावश्यक रूप से अटकलें न लगाएं। आपके प्यार और शुभकामनाओं के साथ। मैं जल्द वापस आऊंगा।’


हाल में ही संजय दत्त सांस लेने में समस्या होने के बाद लीलावती अस्पताल में एडमिट हुए थे। जिसके साथ ही एक्टर को आईसीयू में रखा गया था और उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया था। एडमिट होने के 2 दिन बाद वह सोमवार को डिस्चार्ज हो गए थे।


संजय दत्त ने अस्पताल से ट्वीट करके लिखा था, “मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मैं अच्छा हूं। अभी मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हूं और कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉक्टर्स, नर्स और लीलावती अस्पताल के स्टाफ की मदद से मुझे एक-दो दिनों में घर पर होना चाहिए। आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। घर पर सुरक्षित रहिए।