newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sushant Case: सुशांत केस में बड़ा खुलासा, कूपर अस्पताल ने बताया एक्टर के मौत का समय

फॉरेंसिक एक्सपर्ट की रिपोर्ट (Forensic Report) के बाद सुशांत की मौत (Sushant Death) और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) को लेकर जो सवाल थे, उनके जवाब सामने आ गए हैं। अब एक्टर के मौत का समय सामने आया है।

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के संदिग्ध मौत मामले पर बवाल बढ़ता जा ही रहा है। एक तरफ एक्टर के मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पा रही वहीं, दूसरी तरफ इस मामले में रोज नया मोड़ सामने आ रहा है। अब फॉरेंसिक एक्सपर्ट की रिपोर्ट (Forensic Report) के बाद सुशांत की मौत (Sushant Death) और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) को लेकर जो सवाल थे, उनके जवाब सामने आ गए हैं। अब एक्टर के मौत का समय सामने आया है।

sushant fi

जांच में पता चला है कि पोस्टमॉर्टम से करीब 10 से 12 घंटे पहले ही सुशांत की मौत हो चुकी थी। इस बात का खुलासा कूपर अस्पताल के उन डॉक्टरों ने किया है, जिन्होंने सुशांत का पोस्टमॉर्टम किया था।

दरअसल, सुशांत के पोस्टमॉर्टम को लेकर सबसे बड़ा सवाल था कि आखिर उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का वक्त क्यों नहीं लिखा गया था? उधर, मुंबई पुलिस ने भी इसे लेकर मुंबई के कूपर अस्पताल के उन डॉक्टरों से जो सवाल पूछे थे। तब डॉक्टरों ने जवाब दिया कि सुशांत की मौत उनका पोस्टमॉर्टम किए जाने के वक्त से करीब 10 से 12 घंटे पहले हुई और अस्पताल के रिकॉर्ड के मुताबिक उनका पोस्टमॉर्टम 14 जून की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे किया गया था।

Sushant Singh

पोस्टमॉर्टम को लेकर एक सवाल या यूं कहें एक शक भी था कि कहीं पोस्टमॉर्टम में मौत का वक्त ना लिखने के पीछे कोई साजिश जैसी बात तो नहीं थी और एम्स के फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने ऐसे तमाम सवालों को लेकर मुंबई के डॉक्टरों से पूछताछ भी की। सुप्रीम कोर्ट ने इन तथ्यों को अपनी इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट का हिस्सा बनाया है और इसे सुप्रीम कोर्ट में पेश भी किया जा चुका है।

sushant singh rajput

अब बात आती है जिस कुर्ते से सुशांत लटके हुए मिले थे, उस कुर्ते में सुशांत का बोझ उठाने जैसी मजबूती थी भी या नहीं। तो रिपोर्ट के मुताबिक कुर्ता 200 किलो तक का वजन आसानी से उठा सकता था, जबकि सुशांत का वजन इससे आधे से भी कम था। इसके साथ ही कुर्ते के फाइबर की भी जांच की गई और यही फाइबर सुशांत के गले के इर्द गिर्द भी मिला, जिससे ये बात साबित हुई कि खुदकुशी उसी कुर्ते से हुई।