newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rimi Sen: ‘हंगामा’ एक्ट्रेस रिमी सेन के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी, दोस्त बन शख्स ने ठग लिए 4.14 करोड़ रुपये

Rimi Sen: पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। 29 मार्च को ठगी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।एक्ट्रेस ने लिखित शिकायत में लिखवाया कि तीन साल पहले अंधेरी के एक जिम में गोरेगांव निवासी आरोपी रौनक जतिन से मिली थी

नई दिल्ली। क्यों की’ में सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करने अदाकारा रिमी सेन काफी टाइम से लाइमलाइट से दूर हैं। अब एक्ट्रेस का नाम सुर्खियों में हैं। दरअसल एक्ट्रेस के साथ बड़ी धोखाधड़ी हुई है। मामले में मुंबई पुलिस ने बुधवार को गोरेगांव के एक कारोबारी के खिलाफ एक्ट्रेस रिमी सेन से 4.14 करोड़ रुपये ठगने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। 29 मार्च को ठगी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।एक्ट्रेस ने लिखित शिकायत में लिखवाया कि तीन साल पहले अंधेरी के एक जिम में गोरेगांव निवासी आरोपी रौनक जतिन से मिली थी जिसके बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई लेकिन बाद में दोस्ती की आड़ में जतिन ने उनके साथ करोड़ों की ठगी की।

 4.14 करोड़ रुपये की ठगी कर फरार हुआ आरोपी

एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया कि हमारे बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। बिजनेसमैन रौनक जतिन ने एक नई फर्म खोलने का दावा किया और कहा कि निवेश करने के बाद अच्छा रिटर्न मिलेगा। आरोपी की बातों में आकर एक्ट्रेस ने 4.14 करोड़ रुपये का निवेश किया। जिसके बाद आरोपी ने बातचीत भी बंद कर दी और पैसे भी वापस नहीं किए। बातचीत बंद होने के बाद एक्ट्रेस ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई। आरोपी पर आईपीसी की धारा 420 और 409 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

अच्छे रिटर्न का झांसा देकर की धोखाधड़ी

मामले पर पुलिस ने बताया कि फैमिली की कंपनी में इन्वेस्टमेंट का दावा करते हुए आरोपी ने एक्ट्रेस को फंसाया था। आरोपी ने एक्ट्रेस से 28-30 परसेंट रिटर्न का वादा किया था। पैसे मिलने के बाद आरोपी फरार हो गया और एक्ट्रेस से फोन पर बातचीत भी बंद कर दी। फिलहाल आरोपी को ढूंढने का काम जारी है। बता दें कि एक्ट्रेस रिमी सेन बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वो धूम, गोलमाल और हंगामा में भी नजर आ चुकी हैं।