newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mission Raniganj Review: देखने जा रहे हैं अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’, पहले जान ले फिल्म से जुड़ी जरूरी बातें

Mission Raniganj Review: कहानी में जान डालने के लिए फिल्म में सहयोगी कलाकारों की फौज है, क्योंकि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता है..इसी तरह बिना सहयोगी कलाकारों के अक्षय कुमार भी अकेले हैं।

नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर आज बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ रिलीज हो चुकी है। एक्टर सोशल मीडिया पर फिल्म के लिए टिकट्स बुक करने के लिए भी कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी ‘मिशन रानीगंज’ छा गई है। दर्शक फिल्म देखकर अपना-अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं। बिजनेस एक्सपर्ट की मानें तो फिल्म पहले दिन 3.50 करोड़ रुपये कमा सकती है, हालांकि ये आंकड़ा कल तक की एडवांस बुकिंग के आधार पर है। अगर आप भी फिल्म देखने का मन बना रहे हैं,तो एक बार फिल्म की कहानी भी जान लें।

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म जिंदगी के संघर्षों और एकजुट को दिखाती है, जिसमें सभी छोटे-बड़े लोग मिलकर एक मुसीबत से पार पाने की कोशिश करते हैं, हालांकि मुसीबत को हराने के रास्ते में कई चुनौतियां भी आती हैं, लेकिन अंत में सब कुछ अच्छा हो जाता है। बात अगर परिणीति चोपड़ा की करें तो फिल्म में उन्हें बहुत कम स्पेस मिला है लेकिन वो भी कहानी को पूरा करती है। फिल्म में कई इमोशनल सीन्स में परिणीति की जरूरत पड़ी है।  ‘मिशन रानीगंज’ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की असल कहानी है, जिन्होंने अपनी मेहनत से रानीगंज कोलफील्ड में फंसे 65 मजदूरों की जान बचाई थी। उन्होंने ही कैप्सूल एक तरह की टैक्निक का ईजाद किया था। फिल्म की कहानी ही कोलफील्ड में फंसे मजदूरों और  जसवंत सिंह गिल के आस-पास घूमती है लेकिन सहयोगी कलाकारों के बिना कहानी अधूरी है।

 

सहयोगी कलाकारों ने लगाए चार-चांद

कहानी में जान डालने के लिए फिल्म में सहयोगी कलाकारों की फौज है, क्योंकि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता है..इसी तरह बिना सहयोगी कलाकारों के अक्षय कुमार भी अकेले हैं। सहयोगी कलाकार के तौर पर फिल्म में कुमुद मिश्रा, जमील खान,रवि किशन, पवन मल्होत्रा, बचन पचेरा, सुधीर पांडे, मुकेश भट्ट और ओंकार दास मानिकपुरी दिख रहे हैं। सभी ने एक साथ किसी माला की तरह काम किया है, बिल्कुल जैसे मोतियों को धागे में पिरो कर माला बनाई गई है।।फिल्म की कहानी अच्छी है पर्दे पर फिल्म को रियल दिखाने की कोशिश की है।