newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

विवादों में फंसी अक्षय की फिल्म ‘पृथ्वीराज’, भड़का गुर्जर समुदाय, मूवी को रिलीज़ नहीं करने की दी धमकी

Prithviraj : इस बारे में श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि गुर्जर शुरू में गौचर थे, जो बाद में गुज्जर और फिर गुर्जर में बदल गए। वे मूल रूप से गुजरात से आते हैं इसलिए उन्हें ये नाम मिला है।

नई दिल्ली। हमारे देश में फिल्मों का विवादों से बहुत पुराना और गहरा नाता रहा है। हिंदी सिनेमा जगत की कई ऐसी फिल्में रहीं जिनके रिलीज़ होने के साथ ही उनसे जुड़ा कोई न कोई विवाद सामने खड़ा हो गया। फिल्मों के कंटेंट को लेकर बहस अक्सर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मुद्दे पर छिड़ जाती है। विवादों के इसी भंवर में अब अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म पृथ्वीराज चौहान भी फंसती दिख रही है। दरअसल राजस्थान में गुर्जर समाज ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की स्क्रीनिंग रोकने की धमकी दी है। गुर्जर समाज का कहना है कि अगर पृथ्वीराज चौहान के लिए ‘राजपूत’ शब्द इस्तेमाल किया जाता रहेगा तो वे इस फिल्म को रिलीज़ नहीं होने देंगे। समाज का दावा है कि पृथ्वीराज चौहान एक गुर्जर राजा थे, राजपूत नहीं। हालांकि, राजपूत समाज के नेताओं ने उनके इस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया।

prithviraj akshay kumar

इस बारे में श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि गुर्जर शुरू में गौचर थे, जो बाद में गुज्जर और फिर गुर्जर में बदल गए। वे मूल रूप से गुजरात से आते हैं इसलिए उन्हें ये नाम मिला है। यानी ये जगह से संबंधित शब्द है न कि किसी जाति से। तो वहीं दूसरी तरफ गुर्जर नेता हिम्मत सिंह ने कहा कि पृथ्वीराज रासो महाकाव्य को 16वीं शताब्दी में लिखा गया था, जो कि पूरी तरह काल्पनिक है। ये महाकाव्य चंद्रबरदाई ने प्रिंगल भाषा में लिखा था, जो बाजरा और राजस्थानी भाषाओं का मिश्रण है। गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के शासन काल में प्रिंगल भाषा का नहीं बल्कि संस्कृत का इस्तेमाल किया जाता था। हिम्मत सिंह ने आगे कहा कि ऐतिहासिक सबूतों के मुताबिक तेरहवीं शताब्दी से पहले राजपूत कभी अस्तित्व में नहीं थे। हमने इन तथ्यों को साबित कर दिया है और मौजूदा समय में राजपूत जाति के लोगों ने भी इसे मान लिया है।

prithviraj akshay kumar
दरअसल, पृथ्वीराज चौहान की जीवनी पर आधारित इस फिल्म पर विवाद इसलिए खड़ा हो गया क्योंकि पृथ्वीराज चौहान की जीवनी लिखने वाले कवि चंद्रबरदाई के समय राजपूत शब्द का इस्तेमाल किया गया था, न कि राजा पृथ्वीराज चौहान के शासन के दौरान। गुर्जर समाज के नेताओं का ये भी कहना है कि पृथ्वीराज चौहान के पिता सोमेश्वर गुर्जर जाति से जुड़े रहे हैं और इसलिए बेटा भी गुर्जर ही हुआ। फिल्म पृथ्वीराज कई मायनों में बेहद खास है। साल 2017 में मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर इस फिल्म से बॉलिवुड में एंट्री कर रही हैं। वे इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने इस फिल्म के जरिए राजा पृथ्वीराज चौहान की कहानी को बड़े पर्दे पर पेश किया है लेकिन रिलीज़ होने से पहले इस फिल्म पर जातिवाद के जिन्न का साया मंडराने लगा है।