newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gurmeet Choudhary Birthday: कभी की थी वॉचमैन की नौकरी, आज टीवी जगत का बड़ा नाम है गुरमीत चौधरी

Gurmeet Choudhary Birthday: साल 2011 में गुरमीत चौधरी की किस्मत ने उस वक्त पलटी मारी और अपनी करियर का सबसे बड़ा ब्रेक मिला जब उन्होंने टीवी सीरियल गीत में लीड रोल निभाने का मौका मिला। इस सीरियल में गुरमीत चौधरी के अपोजिट दृष्टि धामी नजर आए थे।

नई दिल्ली। कामयाब होना हर किसी की चाहत होती है। लेकिन ये बोलने में जितना आसान है उतना है नहीं। हर किसी को कामयाबी हासिल करने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। टीवी जगत में भी कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपने दम पर छोटे पर्दे पर नाम कमाया है लेकिन ये भी सच है कि उन्हें भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। आज हम आपको टीवी के ऐसे ही जाने-माने कलाकार गुरमीत चौधरी के बारे में बताएंगे जिन्हें इंडस्ट्री में आने के लिए कई पापड़ बेलने पड़े थे?
सबसे पहले गुरमीत चौधरी कौन हैं ये जान लेते हैं। गुरमीत चौधरी वो एक्टर हैं जिन्हें आपने एनडीटीवी इमेजिन के शो रामायण में राम का किरदार और टीवी सीरियल गीत में लीड रोल निभाया निभाते देखा होगा। आज इस एक्टर का 38वां जन्मदिन है। गुरमीत चौधरी आज टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आने वाले गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) ने शुरुआती दिनों में कई छोटी-मोटी नौकरियां करके अपना गुजर-बसर किया था।

Gurmeet Chadhary

आपको जानकर हैरानी होगी कि गुरमीत चौधरी मुंबई के कोलाबा में स्थित एक स्टोर में वॉचमैन तक की नौकरी कर चुके हैं।
बात इनके स्ट्रगल के दिनों की करें तो आज भी अपने पुराने दिनों को याद कर उनका सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। एक इंटरव्यू के दौरान गुरमीत ने बताया था कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें वॉचमैन की नौकरी की थी। हालांकि उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है। एक्टर ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि ये बात बताने से मैं छोटा नहीं हो जाऊंगा कि मैंने वॉचमैन की नौकरी की है लेकिन इससे उन कई लोगों को प्रेरणा मिल सकती है जो मुंबई में अपने सपनों को पूरा करने आते हैं। कोई भी काम छोटा नहीं होता है। अगर तुरंत सफलता नहीं मिलती है तो हमें निराश नहीं होना चाहिए।’ एक्टर ने बोलते हुए कहा था कि ‘सफलता और असफलता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। अगर आप अपनी असफलताओं को याद रखते हैं तो आप अपनी सफलता को अच्छे से हैंडल कर पाते हैं।’

आपको बता दें, पहले शो के बाद भी गुरमीत चौधरी ने बुरी हालत का सामना किया थाय़ उन्होंने बताया था कि जब एनडीटीवी इमेजिन के शो रामायण के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया तो उन्हें भगवान राम की भूमिका अदा करने का मौका मिला। इसी शो के सेट पर उनकी मुलाकात पहली बार देबीना बनर्जी से हुई थी। लेकिन इस शो के खत्म होने के बाद लगभग 3 साल तक गुरमीत चौधरी के पास कोई काम नहीं था। उन्हें उस वक्त काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा था।

Gurmeet Choudhary

जब गुरमीत को मिला बड़ा ब्रेक

साल 2011 में गुरमीत चौधरी की किस्मत ने उस वक्त पलटी मारी और अपनी करियर का सबसे बड़ा ब्रेक मिला जब उन्होंने टीवी सीरियल गीत में लीड रोल निभाने का मौका मिला। इस सीरियल में गुरमीत चौधरी के अपोजिट दृष्टि धामी नजर आए थे। इस शो गीत के जरिए गुरमीत चौधरी ने टीवी की दुनिया में अपने पैर जमाए और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। यहां आपको बता दें, गुरमीत चौधरी ने बॉलीवुड फिल्म खामोशियां, वजह तुम हो और पलटन के जरिए बड़े पर्दे के दर्शकों का भी मनोरंजन कर चुके हैं।