newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vikram Vedha Box Office Collection Day 2: Hritik Roshan की फिल्म Vikram Vedha फ्लॉप की ओर बढ़ रही है, दूसरे दिन का कलेक्शन भी रहा बेहद कम

Vikram Vedha Box Office Collection Day 2: Hritik Roshan की फिल्म Vikram Vedha फ्लॉप की ओर बढ़ रही है, दूसरे दिन का कलेक्शन भी रहा बेहद कम फ़िल्म के प्रमोशन और मार्केटिंग में भी अच्छा खासा खर्चा किया गया था लेकिन फ़िल्म उतना कलेक्शन कर नही पाई। यहां हम फ़िल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन (Vikram Vedha Box Office Collection Day 2) के बारे में बात करेंगे।

नई दिल्ली । विक्रम वेधा (Vikram Vedha) और पोनियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) दोनों ही फिल्मों को एक साथ रिलीज़ किया गया था। जहां पोनियिन सेलवन ने पहले दिन से ही अच्छी कमाई करके एक रिकॉर्ड सेट किया वहीं विक्रम वेधा उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन करने में नाकाम रही। रिलीज़ के पहले दिन ही फ़िल्म ने उम्मीद से बेहद निचले दर्जे की कमाई की है। फ़िल्म ने अपने पहले दिन में मात्र 11 करोड़ से लेकर 11 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस फ़िल्म में काफी बड़े सितारे काम कर रहे थे और इस फ़िल्म को बड़े स्केल पर रिलीज किया गया था। फ़िल्म के प्रमोशन और मार्केटिंग में भी अच्छा खासा खर्चा किया गया था लेकिन फ़िल्म उतना कलेक्शन कर नही पाई। यहां हम फ़िल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन (Vikram Vedha Box Office Collection Day 2) के बारे में बात करेंगे।

दूसरे दिन का कलेक्शन

इस फ़िल्म ने जहां अपने पहले दिन में 11 करोड़ रुपये के आसपास का कारोबार किया वहीं दूसरे दिन में इस इस फ़िल्म कि कमाई कुछ खास नही रही। फिल्म ने अपने दूसरे दिन भी मात्र 12 करोड़ रुपये के आसपास का कारोबार किया है। इस हिसाब से फ़िल्म का अब तक का कुल कलेक्शन मात्र 23 करोड़ रुपये के आसपास ही रहा है। दो दिन बीत गए हैं और फ़िल्म के कलेक्शन निराशाजनक हैं। ऐसे में इस फ़िल्म की उम्मीदें रविवार पर टिकी हैं।

फ़िल्म रविवार को भी अगर कुछ खास कलेक्शन नही कर पाती है तो ये फ़िल्म एक बड़ी फ्लॉप फ़िल्म बन सकती है। क्योंकि इस फ़िल्म को 180 करोड़ रुपये के आसपास के बजट में बनाया गया है। ऐसे में वीकेंड बीत जाने के बाद फ़िल्म की कमाई में कुछ खास फर्क पड़ने वाला नही है। फिलहाल इस फ़िल्म के लिए लागत का पैसा वसूल कर पाना भी कठिन लग रहा है। अब वक्त किस ओर करवट लेता है और इस फ़िल्म की किस्मत बदलती है या नही ये आने वाले वक्त में साफ हो जाएगा। आपको बता दें फिल्म रिलीज़ से पहले ही मशहूर फिल्म क्रिटिक इस फिल्म की सराहना करने लगे थे। इस फिल्म को 4 स्टार देने लगे थे। लेकिन शायद दर्शक को ये फिल्म रास नहीं आ रही है। जिस कारण से फिल्म का कलेक्शन भी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं हो रहा है।