newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush Controversy: ‘जलेगी तेरे बाप की…’ की जगह अब ये बोलते दिखेंगे ‘हनुमान जी’, मेकर्स ने आदिपुरुष के बदले डायलॉग

Adipurush Controversy: मेकर्स ने फिल्म के पांच विवादित डायलॉग्स को बदलकर एक हफ्ते के भीतर इन्हें फिल्म में शामिल करने का निर्णय लिया है। अब यूं तो इस फिल्म ने जब से सिनेमाघरों में दस्तक दी है तब से पूरी फिल्म ही विवादों के पचड़े में फंसी हुई है।

नई दिल्ली। ‘कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की…’ ऐसे डायलॉग लिखकर देशभर में अपनी फजीहत कराने वाले लेखक मनोज मुंतशिर इन दिनों ‘आदिपुरुष’ के विवादित संवादों को सुधारने में लगे हुए हैं। मुंतशिर ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकरी दी कि मेकर्स ने फिल्म के पांच विवादित डायलॉग्स को बदलकर एक हफ्ते के भीतर इन्हें फिल्म में शामिल करने का निर्णय लिया है। अब यूं तो इस फिल्म ने जब से सिनेमाघरों में दस्तक दी है तब से पूरी फिल्म ही विवादों के पचड़े में फंसी हुई है। इसी बीच फिल्म का एक क्लिप सामने आया है। जिसमें हनुमान जी बदले हुए संवाद बोलते सुनाई दे रहे हैं। तो चलिए जानते हैं फिल्म के बदले डायलॉग के बारे में।

कितना असरदार है ये नया डायलॉग

फिल्म आदिपुरुष का एक छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये क्लिप ‘कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की…’ वाले सीन का है। लेकिन अब इस सीन में जब मेघनाद हनुमान जी की पूंछ में आग लगाते हैं तो हनुमान जी कहते हैं ‘कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की, जलेगी भी तेरी लंका ही।’ हालांकि क्लिप में साफ़ दिख रहा है कि हनुमान जी पुराने डायलॉग ही पटपटा रहे हैं और इस नए डायलॉग की बस डबिंग की गई है।

ऐसे भी फिल्म को जितना इम्पैक्ट डालना था वो जनता पर डाल चुकी है। ऐसे में ये तो बस लीपा-पोती है। जैसा की हम जानते हैं एक बनी-बनाई फिल्म में दुबारा एडिट करना कितना मुश्किल होता है और काफी खर्चा भी आता है। ऐसे में आदिपुरुष में हनुमान जी का ये बदला हुआ डायलॉग लोगों पर कितना असर डाल पाएगा ये कहना कठिन है।


बात करें फिल्म की कमाई की तो फिल्म सोमवार और मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। आदिपुरुष को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है। फिल्म को देश भर में कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

फिल्म के निर्माता ओम राउत और राईटर मनोज मुंतशिर पर हिन्दू भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने और धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। लोग इस फिल्म को बैन करने की भी मांग कर रहे हैं।