newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sunny Leone Bollywood: सनी लियोनी की गिरफ्तारी टली, केरल हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत

Sunny Leone Bollywood: साल 2019 के एक केस में सनी लियोनी (Sunny Leone) के सिर पर लटक रही गिरफ्तारी (Arrest) की तलवार फिलहाल टल गई है। केरल हाई कोर्ट (Kerala High Court) ने उन्हें गिरफ्तारी से बचा लिया है। कोर्ट ने क्राइम ब्रांच (Crime Branch) द्वारा सनी लियोनी को 29 लाख रुपये की वित्तीय (Financial) धोखाधड़ी (Cheating) के आरोप में गिरफ्तार करने पर रोक लगा दी है।

नई दिल्ली। साल 2019 के एक केस में सनी लियोनी (Sunny Leone) के सिर पर लटक रही गिरफ्तारी (Arrest) की तलवार फिलहाल टल गई है। केरल हाई कोर्ट (Kerala High Court) ने उन्हें गिरफ्तारी से बचा लिया है। कोर्ट ने क्राइम ब्रांच (Crime Branch) द्वारा सनी लियोनी को 29 लाख रुपये की वित्तीय (Financial) धोखाधड़ी (Cheating) के आरोप में गिरफ्तार करने पर रोक लगा दी है। जिसके बाद सनी लियोनी, उनके पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) और उनके परिवार ने राहत की सांस ली है।

sunny leone special day out

सनी लियोनी की मानें तो उनकी एंटीसिपेटरी बेल (Anticipatory Bail ) पर अदालत ने कानून (Law) के मुताबिक फैसला लिया है। क्योंकि उन्होंने केस की जांच पड़ताल के लिए क्राइम ब्रांच को हमेशा सहयोग किया। उन्होंने मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच को इससे जुड़े तमाम दस्तावेज़ भी सौंपे थे साथ ही ये भी कहा था कि आयोजक उनसे मामले के सैटलमेंट के लिए 2 करोड़ रुपये की डमांड कर रहे हैं।

ये है मामला

sunny leone day out

मामला साल 2019 का है। सनी लियोनी को वैलेंटाइन डे पर आयोजित होने वाले एक इवेंट में परफॉर्म करने के लिए शियाज़ नाम के शख्स ने कॉन्टेक्ट किया था। सनी ने कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए हामी भी भर दी थी। ऑर्गेनाइज़र्स की मानें तो सनी लियोनी ने कार्यक्रम के लिए हामी भरने के बाद भी परफॉर्म नहीं किया था। जिसके बाद सनी लियोनी के खिलाफ इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने IPC के तहत 406 और 420 का मामला दर्ज कराया था।

सनी लियोनी ने खुद को बताया था निर्दोष

sunny leone childrens day out

केस दर्ज होने के बाद सनी लियोनी ने बार-बार खुद को निर्दोष बताया था। उन्होंने कहा था कि ऑर्गेनाइज़र्स के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए 2 बार वो वेन्यू पर गईं थीं लेकिन कार्यक्रम हुआ ही नहीं था। कार्यक्रम का आयोजन स्थल बार-बार बदला जा रहा था। बाद में ये प्रोग्राम एडलक्स इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होना फाइनल हुआ। सनी ने खुद आयोजकों पर ही आरोप लगाए थे कि उन्हें 12 लाख रुपये नहीं दिए गए। सनी के साथ ही उनके पति ने भी सनी के समर्थन में 3 फरवरी को तिरुअनंतपुरम जाकर कोच्चि क्राइम ब्रांच के सामने गवाही दी थी।