newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘इस्लाम में संगीत हराम है’, रैपर रुहान अर्शद ने म्यूजिक इंडस्ट्री को कहा गुड बॉय, ‘मिया भाई’ रैप से मिला था नाम

Ruhan Arshad: रुहान अर्शद ने जिस सात मिनट के वीडियो में म्यूजिक इंडस्ट्री को अलविदा कहने का ऐलान किया उसमें उन्होंने कहा कि इस फैसले पर मेरा पूरा विश्वास है। इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान करने के समय में मेरे मन में कोई दूसरा ख्याल नहीं आया।

नई दिल्ली। हैदराबादी रैपर रुहान अर्शद ने म्यूजिक इंडस्ट्री को अलविदा कहने का फैसला ले लिया है। रुहान अर्शद अपने ‘मिया भाई’ रैप को लेकर चर्चा में आए थे। 2018 में इस रैप सॉन्ग ‘मिया भाई’ ने तहलका मचा दिया था। वहीं, रुहान अर्शद ने अपने यूट्यूब चैनल ‘रुहान अर्शद ऑफिशियल’ पर म्यूजिक इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री को अलविदा कहते हुए कहा कि संगीत इस्लाम में हराम है और वह अब केवल हलाल करेंगे, हराम नहीं। रुहान अर्शद के चैनल पर 2.34 मिलियन (करीब 23 लाख) सब्सक्राइबर्स हैं।

ruham arshad

रुहान अर्शद ने जिस सात मिनट के वीडियो में म्यूजिक इंडस्ट्री को अलविदा कहने का ऐलान किया उसमें उन्होंने कहा कि इस फैसले पर मेरा पूरा विश्वास है। इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान करने के समय में मेरे मन में कोई दूसरा ख्याल नहीं आया। मैं इस इंडस्ट्री को पूरी तरह से छोड़ रहा हूं और आज के बाद अब कभी भी आगे कोई म्यूजिक वीडियो नहीं बनाऊंगा। आगे रूहान अर्शद ने कहा कि मैं जानता हूं कि इस्लाम में संगीत पाप है, मगर मेरा पैशन था, यही कारण है कि मैं यहां तक आया।

‘म्यूजिक इंडस्ट्री छोड़ रहे हैं न कि यूट्यूब’

रूहान अर्शद ने आगे कहा कि वो केवल म्यूजिक इंडस्ट्री को छोड़ रहे हैं न कि यूट्यूब को। उन्होंने म्यूजिक जर्नी में उन्हें मिले सहयोग के लिए अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया और उनसे आगे किस तरह के कंटेंट पर काम करें, इसके लिए सुझाव भी मांगा। अर्शद ने आगे अपने उन फॉलोअर्स से भी ऐसा करने की अपील की, जो म्यूजिक इंडस्ट्री में फिलहाल काम कर रहे हैं। अर्शद ने कहा कि जो इस इंडस्ट्री में प्रवेश कर चुके हैं, उन्हें भी संगीत की दुनिया को गुड बॉय कह देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर अब हम कुछ करेंगे तो हलाल करेंगे, मगर हराम नहीं।
आपको बता दें कि रैप सॉन्ग ‘मिया भाई’ से यूट्यूब पर रैपर अर्शद रातों-रात लोगों के बीच लोकप्रिय हो गए थे। उनके इस वीडियो को अब तक 500 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि, जैसे ही अर्शद ने म्यूजिक इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया, उनके फैन्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देने लगे। कोई उनके इस फैसले की सराहना कर रहा है तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं।