newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OTT: सोनी लिव पर जरूर देखें ये 5 वेब सीरीज, मिलेगा मनोरंजन का भरपूर डोज

OTT: इस वक्त ओटीटी पर आपकी जरूरत के हिसाब से हर तरह का कंटेंट मौजूद है फिर चाहे वो किसी भी जोनर का हो। ऐसे में आज हम अपने उन पाठकों के लिए लेकर आए हैं सोनी लिव पर मौजूद ऐसी 5 वेब सीरीज की जानकारी जो आपका बेहतरीन मनोरंजन करेगी।

नई दिल्ली। कोरोना काल में फिल्म मेकर्स के लिए राहत की सांस लेकर आए डिजिटल प्लेटफॉर्म (OTT) ने धीरे-धीरे लोगों के बीच अपनी एक खासी पहचान बना ली है। लोगों के बीच ओटीटी अब इस कदर अपने पैर पसार चुका है कि जो लोग पहले सिनेमाघरों में जाने के लिए बेचेन रहते थे वो अब घर पर ही परिवार के साथ फिल्मों और वेब सीरीज का आनंद उठा रहे हैं। इस वक्त ओटीटी पर आपकी जरूरत के हिसाब से हर तरह का कंटेंट मौजूद है फिर चाहे वो किसी भी जोनर का हो। ऐसे में आज हम अपने उन पाठकों के लिए लेकर आए हैं सोनी लिव पर मौजूद ऐसी 5 वेब सीरीज की जानकारी जो आपका बेहतरीन मनोरंजन करेगी।

maharani

महारानी

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी स्टारर इस वेब सीरीज (महारानी) को लोगों का काफी प्यार मिला था। ये सीरीज 90 के दशक के बिहार की सियासी दंगल पर आधारित है। सीरीज में हुमा कुरैशी एक रानी नाम का किरदार अदा करती दिखाई दी हैं, जिसके पति बिहार के मुख्यमंत्री हैं और अचानक राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार हो जाते हैं। इसके बाद एक अनपढ़ औरत बिहार के इस सियासी दंगल में कदम रखती है।

undekhi

अनदेखी

अगर आप क्राइम थ्रिलर सीरीज देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए ये वेब सीरीज एक बेहतरीन ऑप्शन है। आईएमडीबी रेटिंग 8.2 वाली इस वेब सीरीज की कहानी काफी दिलचस्प है। कुछ समय पहले ही इसका दूसरा सीजन भी रिलीज हुआ है।

scam 1992

स्कैम 1992

हर्षद मेहता के जीवन पर बनी इस वेब सीरीज (स्कैम 1992) को रिलीज के साथ ही जबरदस्त सफलता हासिल हुई। सीरीज को आईएमडीबी की 9.5 रेटिंग मिली। इस सीरीज में अभिनेता प्रतीक गांधी बतौर मुख्य किरदार दिखाई दिए। इसी सीरीज में एक गुजराती लड़के का आम इंसान से शेयर मार्केट का शहंशाह बनने का सफर दिखाया गया है।

avrodh

वरोध

वेब सीरीज अवरोध साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी पर निर्भर है। ये तो सभी जानते हैं कि इस हमले के पीछे आतंकी जैश का हाथ था लेकिन पूरी वारदात को जैश ने किस की सहायता से अंजाम तक पहुंचाया वो इस सीरीज में बारीकी से समझाया गया है।

a simple murder

अ सिंपल मर्डर

वेब सीरीज (सिंपल मर्डर) ने भी लोगों का काफी मनोरंजन किया। इस सीरीज की कहानी मनीष नाम के एक लड़के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कि पैसों की कमी के कारण अपनी पत्नी के तानों से परेशान है। ऐसे में एक तो उसे अचानक 10 लाख रुपये के बदले एक मर्डर की सुपारी मिल जाती है जिसे वो न नहीं कह पाता। इसके बाद फिल्म की कहानी में बेहद दिलचस्प मोड़ आ जाता है।