newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Netflix New Releases On OTT in January 2023: जनवरी के आखिरी हफ्ते नेटफ्लिक्स पर धमाकेदार सीरीज की बहार, यहां देखें पूरी लिस्ट

Netflix New Releases in January 2023: साल 2023 में भी ऐसा होना वाला है क्योंकि जनवरी 2023 में कई धमाकेदार फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं। मतलब आपका 2023 भी फुल एंटरटेनमेंट से भरा है।

नई दिल्ली। साल 2022 में कई सुपरहिट फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई थीं और फैंस को एंटरटेनमेंट की कमी नहीं हुई थी। साल 2023 में भी ऐसा होना वाला है क्योंकि जनवरी 2023 में कई धमाकेदार फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं। मतलब आपका 2023 भी फुल एंटरटेनमेंट से भरा है। तो चलिए पहले ये जानते हैं कि जनवरी के आखिरी हफ्ते में कौन-कौन की वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं। यहां हम आपके लिए नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्मों की जानकारी लेकर आए हैं।

सीरीज का नाम- Pamela, a love story
रिलीज डेट- 31 जनवरी

Pamela, a love story का पहला एपिसोड 31 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। ये सीरीज पामेला एंडरसन की जिंदगी और करियर को दर्शाती है।

सीरीज का नाम- एन एक्शन हीरो
रिलीज की तारीख- 27 जनवरी

आयुष्मान खुराना की फिल्म एन एक्शन हीरो नेटफ्लिक्स पर 27 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था।

सीरीज का नाम- ‘द स्नो गर्ल’
रिलीज की तारीख- 27 जनवरी

‘द स्नो गर्ल’ भी ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। इस सीरीज के आपको 6 एपिसोड देखने को मिलेगे। जिसमें रील रोल में मिलेना स्मिट और जोस कोरोनाडो दिखने वाले हैं।

सीरीज का नाम- Minions: The Rise of Gru
रिलीज की तारीख- 23 जनवरी

ये कार्टून सीरीज 1 जुलाई 2022 को यूएस के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है लेकिन अब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। ये 6 दोस्तों की कहानी को दिखाता है।


फिल्म का नाम- मिशन मजनू (Mission Majnu)
रिलीज की तारीख- 20 जनवरी

सिद्धार्थ और रश्मिका मंदाना की देश प्रेम से भरी फिल्म मिशन मजनू 20 तारीख को रिलीज होगी। फिल्म में प्रेम कहानी के अलावा भरपूर एक्शन भी देखने को मिलेगा।

सीरीज का नाम- ट्रायल बाय फायर
रिलीज की तारीख- 13 जनवरी

ये कहानी एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। फिल्म की कहानी उपहार सिनेमा हॉल अग्निकांड के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज में मेन लीड के तौर पर अभय देओल और राजश्री देशपांडे दिखाई देंगे।

सीरीज का नाम- पेल ब्लू आई (Pale Blue Eye)
रिलीज की तारीख- 6 जनवरी

अगर आप क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्में या सीरीज देखने के शौकीन हैं तो पेल ब्लू आई इन तीनों का मिक्स कॉम्बिनेशन हैं। सीरीज में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा।

सीरीज का नाम- कोपेनहैगन काओब्वॉय (Copenhagen Cowboy)
रिलीज की तारीख- 5 जनवरी

क्राइम थ्रिलर ड्रामा का मिक्स कॉकटेल है कोपेनहैगन काओब्वॉय। ये एक टीवी सीरीज है जिसके कई एपिसोड रिलीज होंगे।

सीरीज का नाम- द लाइंग लाइफ ऑफ एडल्ट्स
रिलीज की तारीख- 4 जनवरी

द लाइंग लाइफ ऑफ एडल्ट्स नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ये सीरीज एक उपन्यास पर आधारित है। ये सीरीज आपको नेटफ्लिक्स पर अंग्रेजी भाषा में मिलेगी, हालांकि ओरिजनल सीरीज इटैलियन भाषा में उपलब्ध है।

 

सीरीज का नाम- कैलिडोस्कोप
रिलीज की तारीख- 1 जनवरी

साल के पहले दिन की शुरुआत ही सीरीज कैलिडोस्कोप से होगी, जो नेटफ्लिक्स पर 1 जनवरी को रिलीज होगी। ये सीरीज आठ एपिसोड में रिलीज होगी।