newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Box office collection day 1: शाबाश मिथु और हिट द फर्स्ट केस फिल्म ने अपने पहले दिन कितने रूपये का किया कारोबार, जानिए कौन सी फिल्म हुई हिट और कौन फ्लॉप

Box office collection day 1: शाबाश मिथु और हिट द फर्स्ट केस फिल्म ने अपने पहले दिन कितने रूपये का किया कारोबार, जानिए कौन सी फिल्म हुई हिट और कौन फ्लॉप शाबाश मिथु ने अपने पहले दिन में बहुत कम की ओपनिंग की है और फिल्म के रिव्यू को देखते हुए लगता है आने वाले समय में इस फिल्म से कोई खास उम्मीद नहीं है।

नई दिल्ली। बीते शुक्रवार को बॉलीवुड की दो फिल्म शाबाश मिथु और हिट : द फर्स्ट केस रिलीज़ हुई। शाबाश मिथु, मिताली राज के जीवन पर आधारित फिल्म है जिसमें मुख्य भूमिका तापसी पन्नू ने निभाई है, वहीं हिट : द फर्स्ट केस सस्पेंस थ्रिलर शैली की फिल्म है जिसमें राजकुमार राव ने अभिनय किया है। हिट द फर्स्ट केस, तेलुगु भाषा में समान नाम की बनी फिल्म का रीमेक है। दोनों ही फिल्म को डायरेक्टर शैलेश कोलानु ने डायरेक्ट किया है। जिन दोनों कलाकार की फिल्म ने सिनेमा पर दस्तक दी है उन दोनों की अपनी अपनी फैंस फॉलोविंग है लेकिन उसके बाद भी फिल्म अपने पहले दिन में कुछ खास असर नहीं दिखा सकी है।

शाबाश मिथु के पहली दिन की कमाई

काफी वक़्त से भारत में स्पोर्ट्स ड्रामा पर बेस्ड फिल्म बनती आईं हैं इसके अलावा किसी न किसी की बायोपिक भी अक्सर हमें देखने को मिल जाती है। हाल ही में आयी फिल्म जर्सी और 83 ने बॉक्सऑफिस पर कोई जादू नहीं बिखेरा था और उसी क्रम में शाबाश मिथु भी आकर खड़ी हो गई है। शाबाश मिथु ने अपने पहले दिन में बहुत कम की ओपनिंग की है और फिल्म के रिव्यू को देखते हुए लगता है आने वाले समय में इस फिल्म से कोई खास उम्मीद नहीं है। जहां फिल्म का बजट 30 करोड़ बताया जा रहा है वहीं इस फिल्म ने अपने पहले दिन में मात्र 40 लाख का व्यापार किया है। तापसी की इससे पहले आई फिल्म लूप लपेटा भी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी। तापसी की फिल्म थप्पड़ ने पहले दिन में 2. 89 करोड़ रूपये, साड़ की आंख ने 48 लाख रुपये, गेम ओवर ने 38 लाख और मनमर्जियां ने 3. 52 करोड़ रुपये का कारोबार अपने पहले दिन में किया है।

हिट: द फर्स्ट केस के पहली दिन की कमाई

अगर फिल्म हिट: द फर्स्ट केस की बात करें तो यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जो कि तेलुगु भाषा में बनी फिल्म का हिंदी रूपांतरण है। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को कुछ लोगों ने नापसंद किया है। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत किया है और अपने पहले दिन में मात्र 1.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का तेलुगु भाषा में बना दूसरा पार्ट जुलाई में रिलीज़ होने वाला है इसलिए उम्मीद करते हैं कि हिंदी भाषा में भी इसका दूसरा पार्ट जरूर आयेगा।