newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pankaj Tripathi On OMG 2: पंकज त्रिपाठी ने OMG 2 के लिए हाथ जोड़ा, फिल्म की रिलीज की राह में सेंसर बोर्ड बना रोड़ा

Pankaj Tripathi On OMG 2: अक्षय की फिल्म ‘OMG 2’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से तत्काल इंकार कर दिया है। हालांकि, अब ‘OMG 2’ के कलाकार पंकज त्रिपाठी ने फिल्म को लेकर कुछ कहा है, तो चलिए बताते हैं आपको विस्तार में।

नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ इन दिनों लगातार सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। हाल ही में फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया। जिसने लोगों के बीच फिल्म को लेकर कौतुहल को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अक्षय की फिल्म ‘OMG 2’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से तत्काल इंकार कर दिया है। कथित तौर पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ की तरह इसके भी रिलीज के बाद विवाद से बचने के लिए इस फिल्म को रिव्यू कमिटी के पास भेजा गया है। हालांकि, अब ‘OMG 2’ के कलाकार पंकज त्रिपाठी ने फिल्म को लेकर कुछ कहा है, तो चलिए बताते हैं आपको विस्तार में।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pankaj Tripathi (@pankajtripathi)

एक्टर पंकज त्रिपाठी से जब फिल्म की रिलीज के ऊपर बोलने लिए कहा गया तो उन्होंने कहा- ‘मैं बस इतना ही कहूंगा कि कृपया इसके बारे में जो लिखा जा रहा है उस पर विश्वास न करें। लोग बहुत कुछ बोल रहे हैं। लेकिन सच्चाई सामने आएगी जब फिल्म रिलीज होगी।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pankaj Tripathi (@pankajtripathi)

पंकज ने यह भी कहा कि यह एक भ्रम है कि गंभीर मुद्दों पर बनी फिल्में अधिक चुनौतीपूर्ण होती हैं। उन्होंने आगे कहा- ‘एक हल्की-फुल्की कॉमेडी करना उतना ही कठिन है। कॉमेडी के साथ, एक अभिनेता को पता नहीं होता है कि दर्शक आखिरकार उस पर हंसेंगे या नहीं। शूटिंग के दौरान हमें कोई सीन हंगामेदार लग सकता है लेकिन जरुरी नहीं है कि दर्शंकों को भी वो हंगामेदार ही लगे।’

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते, रिपोर्टों में दावा किया गया था कि सेंसर बोर्ड की रिव्यू कमिटी ये सुनिश्चित करना चाहती है कि ओएमजी 2 के संवाद और दृश्य ‘कोई समस्या पैदा न करें’। ओह माई गॉड 2 के किन दृश्यों या संवादों ने सीबीएफसी को चिंता में डाल दिया है, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है।