newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pankaj Tripathi: ‘कालीन भैया’ के नाम से मशहूर पंकज त्रिपाठी ने OTT प्लेटफार्म को लेकर बोल दी इतनी बड़ी बात, कहा- OTT ने मुझे नहीं दी…

Pankaj Tripathi: बीते दिनों दुबई में आयोजित आईफा अवार्ड में पंकज त्रिपाठी को फिल्म लूडो के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड दिया गया।

नई दिल्ली। ‘मिजार्पुर’ में कालीन भैया , ‘सेक्रेड गेम्स’ में सत्ता के भूखे गुरुजी और ‘क्रिमिनल जस्टिस’ में चुटीले वकील माधव मिश्रा की दमदार भूमिका निभाने वाले बहुप्रशंसित अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपनी लोकप्रियता का श्रेय डिजिटल स्पेस देते को हैं। अगर ओटीटी नहीं होता तो क्या होता? एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने कहा, “अगर ओटीटी नहीं होता, तो मेरी जंग अभी भी चल रही होती। मेरी कोई पहुंच नहीं होती। ओटीटी ने मुझे केवल इसलिए जगह दी क्योंकि यहां कंटेंट और कहानियों का महत्व है, अभिनेता का नहीं।” वह अपनी लोकप्रियता का श्रेय वेब स्पेस को देते हैं।

उन्होंने कहा, “मैं जो कुछ भी हूं, वह मेरी कहानियों और मेरे द्वारा निभाए गए किरदारों की वजह से हूं। मैं बहुत छोटा व्यक्ति हूं लेकिन मेरे किरदार और कहानियां बहुत बड़ी हैं। मैंने जो विकास किया है वह ओटीटी के कारण है।” पंकज की नवीनतम रिलीज ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ है, जो 24 जून को बड़े पर्दे पर आई। वह अगली बार ‘फुकरे 3’ में दिखाई देंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pankaj Tripathi (@pankajtripathi)

आपको बता दें कि बीते दिनों दुबई में आयोजित आईफा अवार्ड में पंकज त्रिपाठी को फिल्म लूडो के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड दिया गया। पंकज बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं जो अपनी सादगी और शालीनता के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड कोंट्रोवर्सी से दूर रहने वाले पंकज की ओटीटी प्लेटफार्म पर गजब की लोकप्रियता देखने को मिलती है।