newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lock Upp: राजनीति पर ज्ञान बांटने वाली पायल रोहतगी को नहीं मालूम राष्ट्रपति का नाम, सवाल सुनते ही ब्लैंक हो गई एक्ट्रेस

Lock Upp: पायल द्वारा सवाल का जवाब नहीं देने पर अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर ज्ञान बांटने वाली पायल को देश के राष्ट्रपति का नाम नहीं पता। इसके अलावा जब पायल पूछा गया कि ट्वीटर की करैक्टर लिमिट क्या है?

नई दिल्ली। रियलिटी शो लॉकअप अपने रिलीज के साथ ही विवादों से जुड़ा है। रोजाना शो में कुछ ना कुछ अतरंगी और विवादित देखने को मिलता है। शो के वीकेंड एपिसोड पर कंगना कैदियों की क्लास लगाती हैं। एक्ट्रेस का शो फैन को भरपूर एंटरटेनमेंट का डोज दे रहा है। शो में पायल रोहतगी ने भी भाग लिया है जो पहले कई दिन से ही चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अब एक बार फिर सोशल  मीडिया पर पायल को ट्रोल किया जा रहा है। इसके पीछे का कारण है उनकी जनरल नॉलेज। दरअसल हाल ही के एपिसोड में सभी कैदियों को एक टास्क दिया गया जिसमें उनकी जनरल नॉलेज टेस्ट की गई।

कैदियों को दिया गया टास्क

टास्क के दौरान टीम को दो भागों में बांटा गया। टीम ऑरेंज और टीम ब्लू। टीमों को साप्ताहिक कार्य करने होते हैं, जिसके बाद नामांकन होता है। टास्क में दोनों टीमों से सवाल किया जाना था और गलत जवाब देने पर टीम के एक मेंबर के शरीर पर भार बढ़ाना था। टास्क के लिए पायल रोहतगी और पूनम पांडे को सवालों के जवाब के लिए चुना गया जबकि दोनों टीमों से सिद्धार्थ शर्मा और बबीता फोगट को वजन बढ़ाने के लिए चुना गया। हर सवाल का गलत जवाब देने पर सिद्धार्थ शर्मा और बबीता फोगट  पर वजन बढ़ना था। टास्क के दौरान सवाल पूछा गया कि देश का राष्ट्रपति कौन हैं? सारा, निशा, पूनम और पायल किसी ने भी सही जवाब नहीं दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi)


ट्वीटर की करैक्टर लिमिट भी नहीं पता

पायल द्वारा सवाल का जवाब नहीं देने पर अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर ज्ञान बांटने वाली पायल को देश के राष्ट्रपति का नाम नहीं पता। इसके अलावा जब पायल पूछा गया कि ट्वीटर की करैक्टर लिमिट क्या है? इसपर पायल ने कहा- 140। जबकि सही जवाब है 280। खुद पायल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और दो बार ट्विटर से ब्लॉक तक की जा चुकी हैं फिर भी उनको कैरेक्टर लिमिट नहीं पता।