newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akshay-Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षय कुमार की मां के देहांत पर जताया दुख, एक्टर ने जताया आभार

पीएम मोदी ने लेटर में एक्टर की दिवंगत मां की आत्मा के लिए शांति के लिए प्रार्थना की थी। अब प्रधानमंत्री के इस अंदेश पर अक्षय कुमार ने आभार जताया है।

नई दिल्ली। हाल ही में अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का देहांत हो गया। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी। ऐस में इस मुश्किल समय में उन्हें हर कोई हिम्मता द रहा है। ऐसे में अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खिलाड़ी कुमार को ढांढस बधाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अक्षय के लिए एक लेटर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने एक्टर को हिम्मत दी है।

Narendra Modi And Akshay Kumar 1

पीएम मोदी ने लेटर में एक्टर की दिवंगत मां की आत्मा के लिए शांति के लिए प्रार्थना की थी। अब प्रधानमंत्री के इस अंदेश पर अक्षय कुमार ने आभार जताया है। सोशल मीडिया पर अभिनेता ने प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए संदेश को शेयर कर उनका शुक्रिया अदा किया है।

अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के शोक संदेश को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है। जिसका आभार जताते हुए एक्टर  ने लिखा- ”मां के निधन पर शोक संदेश भेजने के लिए धन्यवाद। मेरे दिवंगत माता-पिता के लिए स्नेहपूर्ण भावनाओं को व्यक्त करने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री का आभारी हूं। ये सुकून देने वाले शब्द हमेशा मेरे साथ रहेंगे। जय अम्बे।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

वहीं, पीएम मोदी ने अपनी चिट्ठी में लिखा एक्टर की मां के निधन पर दुखा जताया। इसके अलावा उन्होंने लिखा कि ‘आपने बहुत मेहनत और संघर्ष के बाद सफलता का स्वाद चखा है। आपने अपने दृढ़ संकल्प और मेहनत से अपना नाम बनाया है और अपने लिए फेम कमाया है। अपने सफर में, आपने सही मूल्यों और नैतिक शक्ति को बनाए रखा, जिससे आप आसानी से विपरीत परिस्थितियों को अवसरों में बदल सकते हैं और ये सीख आपके माता-पिता से मिली है। जब आपने अपना करियर शुरू किया, तो मुझे यकीन है कि रास्ते में आने वाले लोगों को संदेह हुआ होगा, लेकिन आपकी मां चट्टान की तरह आपके साथ खड़ी रहीं, उन्होंने सुनिश्चित किया कि आप हर समय दयालु और विनम्र बने रहें।’

बता दें, कुछ दिनों से एक्टर की मां अरुणा भाटिया मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल के आईसीयू में एडमिट थीं। जिसके बाद मां की हालत देख अक्षय यूके से अपनी फिल्म सिंड्रेला की शूटिंग को बीच में ही छोड़कर भारत वापस आ गए थे।