newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sharma ji Namkeen: इस दिन रिलीज होगी ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्मा जी नमकीन’, जाने किस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

Sharma ji Namkeen: ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ थी, जिसकी शूटिंग वह अपनी बीमारी के चलते पूरी नहीं कर सके थे, लेकिन अब उनकी फिल्म से जुड़ी अच्छी खबर आई है। दरअसल दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्मा जी नमकीन का प्रीमियर ओटीटी पर होने वाली है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया हो लेकिन उनकी फिल्में और अदाकारी आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है। ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ थी, जिसकी शूटिंग वह अपनी बीमारी के चलते पूरी नहीं कर सके थे, लेकिन अब उनकी फिल्म से जुड़ी अच्छी खबर आई है। दरअसल दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्मा जी नमकीन का प्रीमियर ओटीटी पर होने वाली है। मेकर्स ने फैंस को इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की रिलीज को लेकर अहम अपडेट दे दिया है।

फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन कोरोना के चलते रिलीज डेट देरी से सामने आई। “शर्माजी नमकीन” OTT प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म का प्रीमियर 31 मार्च को होगा। इस फिल्म को हितेश भाटिया ने डायरेक्ट किया है और ये उनकी डेब्यू फिल्म है। ऋषि कपूर के अलावा जूही चावला भी फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी। “शर्माजी नमकीन” पहली ऐसी हिंदी फिल्म है, जिसमें दो दिग्गज एक्टर – ऋषि कपूर और परेश रावल एक साथ एक ही किरदार निभाते नजर आएंगे। दुनिया भर के 240 देशों में इस फिल्म को OTT पर रिलीज किया जाएगा। फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर में ऋषि कपूर का फर्स्ट लुक देखने को मिल रहा है। लाखों लोगों के चहेते ऋषि कपूर 30 अप्रैल, 2020 को दुनिया को अलविदा कह गए थे। दो साल तक उन्होंने ल्युकेमिया जैसी घातक बीमारी का सामना किया और 67 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

सेल्फ-रियलाइजेशन और खुद को तलाशने की दिलचस्प कहानी ‘शर्माजी नमकीन’ एक रिटायर व्यक्ति की जिदंगी पर आधारित है। जिसे एक किटी सर्कल में शामिल होने के बाद खुदे के खाना पकाने के शौक के बारे में पता चलता है। ऋषि कपूर के निधन के बाद निर्माताओं ने फिल्म के बचे हिस्सों को पूरा करने के लिए अभिनेता परेश रावल को कास्ट किया था। फिल्म में ऋषि कपूर, परेश रावल और जूही चावला के अलावा सुहैल नैय्यर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार जैसे कई एक्टर नजर आएंगे।