newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पोर्नोग्राफी मामले में मीडिया कर्मियों के खिलाफ कोर्ट पहुंची थी शिल्पा शेट्टी, अब अदालत ने दिया झटका

Pornography Case: बता दें कि राज कुंद्रा (45) अभी न्यायिक हिरासत के तहत जेल में हैं। इसके पहले 28 जुलाई को राज कुंद्रा की जमानत वाली याचिका मुंबई की एक अदालत ने खारिज करते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया था।

मुंबई। पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा और फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बता दें कि इस मामले में मीडिया में जिस तरह से रिपोर्टिंग हो रही है उससे आहत होकर शिल्पा शेट्टी ने 29 जुलाई को बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का दावा किया था। गौरतलब है कि इस मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने 29 मीडिया कर्मियों और मीडिया कंपनियों के खिलाफ पोर्नोग्राफी मामले में ‘झूठी रिपोर्टिंग करने और उनकी छवि खराब करने’ के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। लेकिन अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस याचिका को लेकर शिल्पा शेट्टी को तगड़ा झटका दे दिया है। मालूम हो कि शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि अगर हम अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के खिलाफ मीडिया को रिपोर्टिंग करने से रोकते हैं तो इससे प्रेस की आजादी पर बुरा असर होगा। ऐसे में इस याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस गौतम पटेल ने निर्देश दिया कि निजी आईडी से बनाए गए यूट्यूब चैनलों पर जो तीन 3 वीडियो अपलोड किए गए हैं उन्हें हटा दिए जाएं और आगे इन्हें फिर से अपलोड नहीं किया जाए। कोर्ट ने इसे दुर्भावनापूर्ण बताया हैं। जज गौतम पटेल ने कहा कि ये विषय की सच्चाई जांच करने की तनिक भी कोशिश नहीं करते हैं।

अदालत ने सुनवाई में जिक्र करते हुए कहा कि, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपनी याचिका में जिन आर्टिकल्स का उल्लेख किया है वे मानहानिकारक नहीं दिखाई देते। वहीं अदालत का कहना है कि, यदि यह मामला आपके घर के कमरे के अंदर हुआ होता जहां कोई आसपास नहीं होता तो यह मुद्दा अलग था। लेकिन यह बाहरी लोगों की मौजूदगी में हुआ। फिर यह मानहानि कैसे?

बता दें कि जज गौतम पटेल ने जिन तीन वीडियो को लेकर निर्देश दिया है, वो राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अभिनेत्री की नैतिकता पर आधारित है। वीडियो में उनके अभिभावक के तौर पर भूमिका पर सवाल किए गए थे। गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में में मीडिया हाउस और 29 मीडिया कर्मियों पर गलत तरीके से मामले को पेश करने और झूठी रिपोर्टिंग करने की बात कही थी।

shilpa shetty

वहीं राज कुंद्रा (45) अभी न्यायिक हिरासत के तहत जेल में हैं। इसके पहले 28 जुलाई को राज कुंद्रा की जमानत वाली याचिका मुंबई की एक अदालत ने खारिज करते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया था। वहीं शिल्पा शेट्टी ने भले अपनी तरफ से मानहानि का मुकदमा दायर किया था लेकिन पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की गई।