newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Shruti Hassan: 35 साल की हुईं श्रुति हासन, 4 साल की उम्र में किया एक्टिंग डेब्यू, जानें अनसुने किस्से…

फिल्म एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Hassan) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। 28 जनवरी 1986 को तमिलनाडु के चेन्नई में जन्मी श्रुति शुरू से ही फिल्मों में काम करना चाहती थीं। वो साउथ सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) और एक्ट्रेस सारिका (Sarika) की बेटी हैं।

नई दिल्ली। फिल्म एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Hassan) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। 28 जनवरी 1986 को तमिलनाडु के चेन्नई में जन्मी श्रुति शुरू से ही फिल्मों में काम करना चाहती थीं। वो साउथ सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) और एक्ट्रेस सारिका (Sarika) की बेटी हैं। श्रुति काफी टैलेंटेड हैं। वो एक एक्ट्रेस, डांसर और सिंगर हैं। तीनों ही फील्ड में वो काफी सक्सेसफुल हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्से बता रहे हैं।

shruti haasan

4 साल की उम्र में एक्टिंग डेब्यू

श्रुति ने कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया और गाना गाया। 4 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म ‘हे राम’ थी। जिसमें उन्होंने छोटा सा रोल किया था। ये फिल्म उनके पिता कमल हासन द्वारा निर्देशित थी।

बॉलीवुड में नहीं मिली कुछ खास सफलता

बॉलीवुड में श्रुति ने साल 2009 में फिल्म ‘लक’ से एंट्री की थी। ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। रमैया वस्तावैया, वेलकम बैक, गब्बर, रॉकी हैंडसम जैसी फिल्में की। जिनमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया। हालांकि इसके बावजूद उनका करियर बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shruti Haasan (@shrutzhaasan)

स्कूल में छिपाया नाम

श्रुति ने एक इंटरव्यू में खुसाला किया था कि वो स्कूल में अपनी पहचान छिपाती थी। वो अपना नाम बदलकर स्कूल जाया करती थीं क्योंकि वो ये नहीं चाहती था कि कोई जानें कि वो एक सुपरस्टार की बेटी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shruti Haasan (@shrutzhaasan)

कई खिताब किए अपने नाम

श्रुति ने कई बड़े खिताब अपने नाम किए हैं। उन्होंने साल 2011 में आई तेलुगू फिल्म ‘अनागनागा ओ धीरूडू’ और फिल्म ‘7ओम अरिवु’ के लिए फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू साउथ अपने नाम किया है। इसके अलावा वो साल 2014 में आई तेलगू फिल्म ‘रेस गुर्रम’ के लिए फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस साउथ भी जीत चुकी हैं।