newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy B’Day Rakesh Roshan: बॉलीवुड के शानदार एक्टर और निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन का 73वां जन्मदिन आज,फिल्म ‘घर-घर की कहानी’ से बॉलीवुड में किया था डेब्यू

Happy B’Day Rakesh Roshan: राकेश के भाई राजेश रोशन हो या पिता रोशन बेटा ऋतिक रोशन और यहां तक की ससुर जे ओम प्रकाश का हो हर किसी का बॉलीवुड से गहरा नाता है। आईए एक्टर के जन्मदिन के मौके पर जानते है उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

नई दिल्ली। बॉलीवुड के शानदार एक्टर और निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन का आज यानी 6 सितंबर 1949 में मुंबई में जन्मदिन हुआ था। राकेश 80-90 दशक के बेहतरीन कलाकारों में से एक है। अभिनेता आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे है। राकेश के एक्टिंग के करोड़ो फैंस है। बॉलीवुड को अच्छी फिल्में देने के साथ इन्होंने निर्देशन भी किया। राकेश अपने समय के मंझे हुए कलाकार मने जाते थे। एक्टर के घर पर तकरीबन हर कोई फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते है फिर चाहे वह राकेश के भाई राजेश रोशन हो या पिता रोशन बेटा ऋतिक रोशन और यहां तक की ससुर जे ओम प्रकाश का हो हर किसी का बॉलीवुड से गहरा नाता है। आईए एक्टर के जन्मदिन के मौके पर जानते है उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-

एक्टर का बॉलीवुड डेब्यू

राकेश ने साल 1970 में आई फिल्म  ‘घर-घर की कहानी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद एक्टर को चाहने वाले उनके करोड़ो फैंस बन गए। अभिनेता ने अपनी एक्टिंग के लिए खूब सुर्खियां बटोरी थी। साल 1987 में राकेश रोशन ने बतौर डायरेक्टर फिल्म खुदगर्ज की थी। अच्छे एक्टर होने के साथ राकेश का अच्छे डायरेक्टरों में भी नाम होने लगा। राकेश के बेटे ऋतिक रोशन की भी बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में होती हैं।

राकेश के वर्कफ्रंट

राकेश बतौर एक्टर बॉलीवुड में कोई खास नाम नहीं कमा पाए इसलिए उन्होंने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख लिया। उन्होंने साल 1980 में एक प्रोड्क्शन कंपनी खोल ली। उन्होंने फिल्म ‘आप के दीवाने’ प्रोड्यूस की जो कि फ्लॉप हो गई थी, लेकिन उनकी एक और प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘कामचोर’ ने कामयाबी के कदम चूमा। राकेश ने बतौर निर्देशक ‘किशन कन्हैया’, ‘करण-अर्जुन’ जैसी फिल्में डायरेक्ट की जो बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट फिल्मों में से एक है। ‘किंग अंकल’, ‘खून भरी मांग’, ‘किशन कन्हैया’, ‘खेल’, ‘काला बाजार’, ‘करण अर्जुन’, ‘कोयला’, ‘कहो ना प्यार है’, ‘कारोबार’, ‘कोई मिल गया’ ‘कृष’, ‘कृष 3’ यह सभी फिल्में उनकी जिंदगी के लिए मील का पत्थर साबित हुई हैं।