newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Doctor G Vs Kantara: इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली Doctor G, Kantara और Code Name Tiranga में से कौन करेगा बॉक्स ऑफिस पर राज

Doctor G Vs Kantara: इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली Doctor G, Kantara और Code Name Tiranga में से कौन करेगा बॉक्स ऑफिस पर राज दोनों ही फिल्म आपस में टक्कर लेंगे इसके अलावा परिणीति चोपड़ा की फिल्म तिरंगा भी बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने आने वाले हैं ऐसे में तीनों की भिड़ंत में किसकी होगी जीत यहां हम इसी बारे में बात करेंगे

नई दिल्ली। 14 अक्टूबर को एक बार फिर आयुष्मान (Ayushmann Khurana) की एक नई फिल्म आने वाली है। वैसे तो आयुष्मान खुराना के सितारे काफी दिनों से अच्छे नहीं चल रहे हैं। उनकी पिछली कुछ फिल्म फ्लॉप रही हैं। ऐसे में उनकी एक नई फिल्म आ रही है डॉक्टर जी। फिल्म डॉक्टर जी का काफी समय से इंतजार चल रहा था। एक बार फिर से आयुष्मान खुराना कॉमेडी करते दिखेनेगे। अब उनका इस बार का अंदाज़ लोगों को कितना पसंद आएगा ये आने वाले वक़्त में पता चल जाएगा। इसके अलावा दक्षिण भाषा की फिल्म कांतारा भी रिलीज़ होने वाली है। दोनों ही फिल्म आपस में टक्कर लेंगे इसके अलावा परिणीति चोपड़ा की फिल्म तिरंगा भी बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने आने वाले हैं ऐसे में तीनों की भिड़ंत में किसकी होगी जीत यहां हम इसी बारे में बात करेंगे

डॉक्टर जी (Doctor G)

अगर हम पहले डॉक्टर जी फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में आपको डार्क कॉमेडी और मेडिकल कैंपस में होने वाले कॉमेडी देखने को मिलेगी। आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत, शेफाली शाह जैसे महान कलाकार फिल्म में दिखने वाले हैं। फिल्म को 14 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज़ किया जा रहा है।

कांतारा (Kantara)

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा तो इस समय में दर्शकों के द्वारा एक त्यौहार के रूप में मनाई जा रही है। हर जगह उसके चर्चे हो रहे हैं। हर जगह छाई हुई है। सिनेमाघर भी दर्शकों से भरे हुए हैं। ऐसा तब है जब इस फिल्म के हिंदी वर्जन को अब तक रिलीज़ नहीं किया गया है। ऐसे में जब 14 अक्टूबर को इस फिल्म के हिंदी वर्जन को रिलीज़ किया जाएगा तो ये फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन करते दिखने वाली है।

कोड नेम तिरंगा (Code Name: Tiranga)

परिणीति चोपड़ा काफी वक़्त बाद सिनेमाघर में दिख रही हैं। फिल्म में उनके साथ हार्डी संधू भी हैं। फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है। फिल्म एक रॉ एजेंट की जिंदगी पर आधारित है कि कैसे वो अपने देश के लिए, कई देशों में एक जासूस के रूप में जाती है। इस कहानी में शरद केलकर, शेफाली शाह, राजित कपूर, और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी दिखने वाले हैं। फिल्म 14 अक्टूबर को कांतारा और डॉक्टर जी के साथ रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म को काफी ज्यादा बजट के साथ बनाया गया है। ऐसे में ये फिल्म अपनी लागत दे भी पाती है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।

ऐसे में सवाल बनता है कि इन तीनों में कौन सी फिल्म बाजी मार सकती है। आपको बता दें कांतारा फिल्म का क्रेज़ काफी अधिक है। फिल्म ने अपना ऐसा बज़्ज़ बनाया हुआ है कि जैसे ही फिल्म हिंदी में रिलीज़ होगी ज्यादातर सिनेमाघर हाउसफुल ही दिखने वाले हैं। ऐसे में कांतारा फिल्म, इन दोनों ही फिल्म से ऊपर रहने वाली हैं अगर बात डॉक्टर जी और तिरंगा फिल्म की करें तो भले ही तिरंगा फिल्म देशभक्ति पर आधारित है फिर भी डॉक्टर जी जैसे कॉमेडी फिल्म, दर्शकों की संख्या बटोरने में ऊपर रह सकती है। हालांकि ये भी सत्य है कि दोनों ही फिल्मों के दर्शकों में कोई ज्यादा अंतर रहने वाला नहीं है। क्योंकि आने वाले समय में त्यौहार नजदीक है और त्यौहार से पहले वाले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर उतनी ज्यादा कमाई देखी नहीं जाती है। ऐसे में दोनों ही फिल्मों से बॉक्स ऑफिस को कोई ज्यादा उम्मीदें होना बेकार ही है। लेकिन जिस हिसाब से कांतारा फिल्म तारीफें बटोर रही है उस हिसाब से तो ये 14 अक्टूबर उसका ही होने वाला है।