newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maan Ki Baat 100 Episode: पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपीसोड, जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं आप?

Maan Ki Baat 100 Episode: आप यह कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो, डीडी न्यूज और नरेंद्र मोदी मोबाइल एप पर सुन सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहे तो मन की बात कार्यक्रम के ट्विटर हैंडल से भी कार्यक्रम के संदर्भ मे नविनतम सूचनाओं से अवगत हो सकते हैं।

नई दिल्ली। नेता तो कोई भी बन सकता है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जननेता बनकर दिखाया है। उनकी जनता से संवाद स्थापित करने की शैली ने उन्हें भारतीय राजनीति में अलग एक पहचान प्रदान की है। उन्होंने महज चुनाव जीतकर पद पर आसीन होना ही पर्याप्त नहीं समझा, अपितु लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में जन से संवाद स्थापित करना अपिहार्य समझा, जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने साल 2014 में सत्ता में आने के बाद मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ शुरू किया था।

प्राय: अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री गैर-राजनीतिक विषयों का जिक्र आम जनता के बीच करते हैं। कभी किसी की उपलब्धि साझा कर किसी को प्रेरित करते हैं तो कभी किस की संघर्ष गाथा पूरे देश के समक्ष सार्वजनिक कर संघर्ष कर रहे लोगों को नई उर्जा से ओतप्रोत करते हैं। उनके इस कार्यक्रम की लोकप्रियता ना महज भारत, अपितु अन्य देशों में भी है। वहीं, कई मौकों पर देखा गया गया है कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान कई लोग प्रधानमंत्री से जुड़े हैं। इस बार रविवार 30 अप्रैल को मन की बात कार्यक्रम का टेलिकास्ट किया जाएगा।

pm modi man ki bat

कहां और कैसे सुन सकते हैं ये कार्यक्रम

आपको बता दें कि आप यह कार्यक्रम आप ऑल इंडिया रेडियो, डीडी न्यूज और नरेंद्र मोदी मोबाइल एप पर सुन सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहे तो मन की बात कार्यक्रम के ट्विटर हैंडल से भी कार्यक्रम के संदर्भ मे नवीनतम सूचनाओं से अवगत हो सकते हैं।

मन की बात कार्यक्रम का 100वां संस्करण कब होगा टेलीकास्ट 

रविवार (30 अप्रैल ) सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम का टेलीकास्ट किया जाएगा। यह 100वां एपीसोड है। जिसे ध्यान में रखते हुए इस एपीसोड को खास माना जा रहा है। इस खास मौके पर बीजेपी की तरफ से खास व्यवस्था की गई है। श्रोताओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। वहीं इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी में भी खास उत्साह देखने को मिल रहा है। बहरहाल, अब देखना होगा कि मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी किन-किन मुद्दों का जिक्र करते हैं।