newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Madhya Pradesh: मुरैना में जहरीली शराब ने मचाया कोहराम, 12 लोगों की मौत

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) जिले में जहारीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग बीमार हो गए है। मामला बागचीनी थाना स्थित छेरा मानपुर गांव और सुमावली थाना के पहवाली गांव का है।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) जिले में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग बीमार हो गए है। मामला बागचीनी थाना स्थित छेरा मानपुर गांव और सुमावली थाना के पहवाली गांव का है। इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस ने बागचीनी थाना में 4 संदिग्ध के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, कुछ को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब मध्य प्रदेश में जहरीली शराब पीने से इतने लोगों की जान गई हो। इससे पहले भी मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में अवैध जहरीली शराब पीने से 8 लोगों के मौत हो गई थी।

उधर मुरैना की घटना पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने दुख जताया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मुरैना की घटना बहुत ही ज़्यादा दुखद है। थानेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं और अलग से एक जांच दल भी जा रहा है। कोई भी दोषी होगा कितना भी बड़ा हो बख्शा नहीं जाएगा।