newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिहार : कोरोना के 46 नए मरीज आये सामने, संक्रमितों की संख्या 1079 पहुंची

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। बिहार में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या शनिवार को 1079 तक पहुंच गई। शनिवार को राज्य के 46 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। बिहार में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या शनिवार को 1079 तक पहुंच गई। शनिवार को राज्य के 46 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

bihar corona

राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1079 तक पहुंच गई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक, “शनिवार को राज्य में 46 कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान हुई है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1079 पहुंच गई है।”

telangana corona

उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए 46 लोगों में बांका के 18, जुमई के 7, शेखपुरा के 9, पटना के 5, औरंगाबाद के 2, कटिहार के 3 और मुंगेर व समस्तीपुर एक-एक लोग शामिल हैं।

Corona Test

बिहार में शुक्रवार को 34 मरीज मिले थे, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 1033 पहुंच गई थी। राज्य में अब तक 44,398 से अधिक नमूनों की जांच की गई है। बिहार में कोरोना संक्रमित 440 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर वापस लौट गए हैें जबकि कोरोना संक्रमित सात लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोनावायरस का संक्रमण बिहार के सभी 38 जिलों में अब पहुंच चुका है।