newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कर्नाटक : 50 बकरियों को हो रही थी सांस लेने में दिक्कत, किया गया क्वारन्टीन, गांव में दहशत

मुमकिन है कि ये मवेशी गोट प्लेग का शिकार हों चूँकि ये बीमारी अन्य जानवरों में भी फैल सकती है इसीलिए इन 50 भेड़ बकरियों को फिलहाल कवारन्टीन किया गया है।

नई दिल्ली। बहुत कम केस देखे गए हैं जहां से पता चलता हो कि जानवरों में कोरोना का संक्रमण पाया गया हो, लेकिन कर्नाटक के तुमकुरु  जिले के गोडीगेरे गांव में बकरियों में जिस तरह से सांस लेने में दिक्कत हो रही है उसको देखते हुए आसपास के गांवों में कोरोना महामारी को लेकर दहशत फैल गई है। बता दें कि अब गांव मे इस बात को लेकर दहशत है कि गांव में मौजूद 50 के आस पास भेड़ बकरियों को कोरोना संक्रमण हो गया है।

Corona Goat Animals

फिलहाल एहतियात के तौर पर पशु विभाग ने इन मवेशियों के सैंपल इकट्ठे किए हैं। इन्हें भोपाल स्थित लैब में जांच के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही 50 भेड़ बकरियों को क्वारन्टीन किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोडीगेरे गांव में मवेशियों का चरवाहा कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। गाँव वालों ने महसूस किया कि उसके बाद से इन मवेशियों की तबियत खराब रह रही है। इसके बाद उन्होंने पशु पालन विभाग से सम्पर्क किया।

Corona

जांच के लिये पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी ने पाया कि वाकई इन जानवरों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, एहितयात बरतते हुए पहले इन मवेशियों को आइसोलेशन में रखा गया है साथ ही जानवरो के सैम्पल भी इकट्ठे किये गए हैं, जिन्हें भोपाल की वेटेनरी लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा गया है।

Corona Goat Animals Karnatak

गाँव के लोग इस बात से डरे हुए हैं कि ये मवेशी भी कोरोना से पीड़ित है, लेकिन वेटेनरी विशेषज्ञों का मानना है कि इस बात की सम्भावनाएं काफी कम हैं। मुमकिन है कि ये मवेशी गोट प्लेग का शिकार हों चूँकि ये बीमारी अन्य जानवरों में भी फैल सकती है इसीलिए इन 50 भेड़ बकरियों को फिलहाल कवारेन्टीन किया गया है।