newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mohali Blast: मोहाली ब्लास्ट में पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, मास्टरमाइंड समेत 6 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे, अन्य 2 की तलाश जारी   

आपको बता दें कि बीते दिनों पंजाब के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस ब्यूरो के दफ्तर तीसरी मंजिल पर हमला किया गया था। पहले तो इसे लक्षित हमला बताया गया था। लेकिन जांच एसेंसियों ने इसे खारिज कर दिया। फिर कहा गया कि ये आतंकी हमला है। लेकिन फिर उन आरोपों को भी सिरे से खारिज कर दिया गया। इसके बाद मामले की जांच की जिम्मेदारी एनआईए को सौंप दी गई।

नई दिल्ली। मोहाली ब्लास्ट मामले में पंजाब डीजीपी ने मुख्य आरोपी समेत 6 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी तरनतारन का बाशिंदा बताया जा रहा है, जो कि अभी कनाडा में है। इससे पहले वे पाकिस्तान के आईएसआई से भी जुड़ा हुआ था। कथित तौर पर उसने मोहाली ब्लास्ट को पाकिस्तान के आईएसआई की सहायता से अंजाम दिया था। पुलिस के हत्थे चढ़े मुख्य आरोपी का नाम लखवीर सिंहा लांडा बताया जा रहा है। वहीं, उक्त मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस की नजर 2 अन्य लोगों पर है। इस मामले में निशान सिंह पर भी गंभीर आरोप हैं। आरोप है कि उसने अन्य आरोपियों को अपने यहां शरण दी थी और उक्त हमले को अंजाम देने में उनकी सहायता की थी। लेकिन उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, उसमें कंवर बाथ, बलजीत कौर, बलजीत रेम्बो, आनंददीप सोनू, जगदीप कांग, निशांत सिंह का नाम शामिल है। इसके अलावा पुलिस अन्य दो लोगों की तलाश में जुटी है, जिसमें से एक शख्स बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक उसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं हो पाई है। चलिए, अब आगे आपको हम पूरा माजरा तफसील से बताते हैं।

Mohali Blast Live Updates: खालिस्तानी नेता ने AAP को मुहैया कराया होगा धन,  कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप | TV9 Bharatvarsh

जानिए पूरा माजरा

आपको बता दें कि बीते दिनों पंजाब के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस ब्यूरो के दफ्तर तीसरी मंजिल पर हमला किया गया था। पहले तो इसे लक्षित हमला बताया गया था। लेकिन जांच एसेंसियों ने इसे खारिज कर दिया। फिर कहा गया कि ये आतंकी हमला है। लेकिन फिर उन आरोपों को भी सिरे से खारिज कर दिया गया। इसके बाद मामले की जांच की जिम्मेदारी एनआईए को सौंप दी गई। एनआईए ने मौके पर अधिकारियों को भेजकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल रिपोर्ट के आने का इंतजार है, ताकि मामले के संदर्भ में सत्य उजागर हो सकें। अब तक 6 लोग पुलिस की जद में आ चुके हैं।

Mohali Blast Explosives kept in the office exploded, not a terrorist  incident, why are questions being raised on this logic of the Punjab  government: ऑफिस में रखे विस्‍फोटकों से हुआ धमाका, आतंकी

अन्य 2 की तलाश जारी है। मामले की तह तक जाने के लिए कई अन्य लोगों से पूछताछ का सिलसिला जारी है। उक्त हमले के बाद पूरे पंजाब में पुलिस को अलर्ट मोड पर आ गए थे। प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात होने के निर्देश दे दिए गए थे। खैर, उपरोक्त मामले को लेकर जांच का सिलसिला जारी है। अब ऐसे में देखना होगा कि क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम