newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mayawati Birthday: यूपी की पूर्व सीएम और बीएसपी सुप्रीमो मायावती का आज 68वां जन्मदिन, सीएम योगी ने फोन कर दी बधाई; इंडिया गठबंधन पर लेंगी बड़ा फैसला?

Mayawati Birthday: मायावती के पिछले कुछ साल के सियासी रुख को देखा जाए, तो वो कांग्रेस पर लगातार हमलावर रही हैं। मायावती का पंजाब में अकाली दल से भी गठबंधन है। अकाली दल तो कांग्रेस की धुर विरोधी हमेशा रही है। ऐसे में मायावती का कांग्रेस के साथ खड़ा होना फिलहाल असंभव लग रहा है।

लखनऊ। बीएसपी सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती का आज 68वां जन्मदिन है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फोन कर मायावती को जन्मदिन की बधाई दी है। योगी ने बीएसपी सुप्रीमो की लंबी उम्र की प्रार्थना भी की। उनका हालचाल भी योगी ने पूछा। मायावती अपने जन्मदिन पर हर साल ब्लू बुक रिलीज करती हैं। साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करती हैं। मायावती के आज होने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सबकी नजर है। इसकी वजह वो खबरें हैं कि कांग्रेस के तमाम बड़े नेता उनसे मुलाकात के लिए समय मांग चुके हैं और मायावती को विपक्ष के इंडिया गठबंधन में शामिल कराना चाहते हैं। मायावती इंडिया गठबंधन में शामिल होंगी या नहीं, ये अब से कुछ वक्त बाद साफ होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि गठबंधन में जाने या न जाने के बारे में मायावती अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जरूर कुछ कहेंगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मायावती को फोन कर जन्मदिन पर बधाई दी है।

वैसे मायावती के पिछले कुछ साल के सियासी रुख को देखा जाए, तो वो कांग्रेस पर लगातार हमलावर रही हैं। मायावती का पंजाब में अकाली दल से भी गठबंधन है। अकाली दल तो कांग्रेस की धुर विरोधी हमेशा रही है। ऐसे में मायावती का कांग्रेस के साथ खड़ा होना फिलहाल असंभव लग रहा है। हालांकि, राजनीति अनिश्चितता वाली होती है। कब कौन किसके साथ खड़ा होगा, ये कहना मुश्किल होता है। मायावती कांग्रेस पर भड़कने के बावजूद कई मौकों पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ दिखती रही हैं। जब कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस के सहयोग से सरकार बनाई थी, तब उनके शपथग्रहण में मायावती गई थीं और सोनिया गांधी के साथ हंसती-मुस्कुराती उनकी फोटो खूब चर्चा में रही थी।

सोनिया गांधी के साथ मायावती की ये फोटो खूब चर्चा में रही थी।

अब लोकसभा चुनाव आने वाले हैं। सूत्रों का दावा है कि मायावती ने यूपी में 30 सीटें लेने की शर्त कांग्रेस के सामने रखी है। साथ ही वो इंडिया गठबंधन में शामिल सपा पर भी लगातार हमलावर हैं। ऐसे में अगर वो इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनती हैं, तो सपा के इससे दूर होने की पूरी संभावना है। 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा ने 125 सीटें हासिल की थीं, लेकिन बीएसपी को निराशा हाथ लगी थी। ऐसे में सपा का साथ गंवा देना भी इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के लिए ठीक नहीं रहने वाला है। बहरहाल, सबकी नजर आज मायावती पर ही है कि वो लोकसभा चुनाव में एकला चलो की राह पकड़ती हैं या गठबंधन में जाने के लिए हामी भरती हैं।