newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

24 घंटे में मारे 9 आतंकी, कश्मीर में सेना का मिशन ऑल आउट, आतंकियों के टॉप कमांडरों का सफाया

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 4 आतंकियों को मार गिराया गया। सेना पाकिस्तान से लगातार घुसपैठ की कोशिशों को देखते हुए पिछले कुछ वक्त से घाटी में एक ऑपरेशन चला रही है, जिसके तहत इन आतंकियों को मारा गया है।

नई दिल्ली। कश्मीर में भारतीय सेना अपने शौर्य का लगातार परिचय दे रही है। पिछले दो दिनों के भीतर सेना ने हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकियों को मार गिराया है। पिछले दो हफ्तों में यह संख्या 22 आतंकियों तक पहुंचती है जिन्हें मार दिया गया। इनमें से आतंकियों के 6 चोटी के कमांडर शामिल थे।

INDIAN ARMY

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने इस बात की जानकारी देते हुए पिछले दो हफ्तों में मारे गए आतंकियों का ब्योरा भी दिया। उन्होंने बताया कि  इन 22 आतंकियों में से 18 लोग साउथ कश्मीर के तीन जिलों पुलवामा, कुलगाम, शोपियां से थे और एक अवंतीपोरा से था। इसके साथ ही जम्मू के राजौरी पुंछ एरिया में भी 2 ऑपरेशन हुए जिसमें 3 आतंकी घुसपैठ करते हुए मारे गए।

इस बीच शोपियां के पिंजौरा में चल रही मुठभेड़ आज खत्म हो गई। इस मुठभेड़ में सेना को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 4 आतंकियों को मार गिराया गया। सेना पाकिस्तान से लगातार घुसपैठ की कोशिशों को देखते हुए पिछले कुछ वक्त से घाटी में एक ऑपरेशन चला रही है, जिसके तहत इन आतंकियों को मारा गया है।

Jammu & Kashmir Encounter

2020 में अब तक आतंक के जो टॉप कमांडर ढेर हुए हैं, उनकी लिस्ट इस प्रकार है। 3 जून को आतंकी अब्दुल रहमान को ढेर किया गया। 17 मई को जैश कमांडर, ताहिर अहमद भट और  हिजबुल कमांडर, रियाज नायकू को मारा गया। 6 मई को हिजबुल कमांडर हैदर को मारा गया। 3 मई को लश्कर कमांडर, सजाद नवाब डार को सेना ने ढेर कर दिया। 9 अप्रैल को जैश कमांडर, अहमद भट को मारा गया जबकि 15 मार्च को  लश्कर आतंकी कारी यासिर जो  कश्मीर का जैश चीफ था और साथ में हिज्बुल कमांडर हारून वानी को मार दिया गया।