newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bhupesh Baghel Letter to PM: विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से एक दिन पहले CM बघेल ने लिखा PM मोदी के नाम एक लेटर, उठाई ये डिमांड

Bhupesh Baghel Letter to PM: भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखकर ऑनलाईन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, ए.पी.के., टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यू.आर.एल. इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान महादेव बेटिंग ऐप ने राज्य में कांग्रेस पार्टी के लिए चुनौतियां बढ़ा दी हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम सामने आया, जिसके बाद बीजेपी ने उनके खिलाफ अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं। इसके बाद, सट्टा ऐप के मुख्य आरोपी ने दावा किया कि उसने किसी भी राजनीतिक नेता को कोई पैसा नहीं भेजा है। इससे कांग्रेस का बीजेपी पर हमला और तेज हो गया। अब चुनावी माहौल के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी गतिविधियों पर रोक लगाने का आग्रह कर तनाव बढ़ा दिया है। पत्र में, उन्होंने विशेष रूप से ऑनलाइन सट्टेबाजी के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफार्मों, वेबसाइटों, ऐप्स, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यूआरएल आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया है।

bhupesh baghel

भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखकर ऑनलाईन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, ए.पी.के., टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यू.आर.एल. इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है। विगत समय में ऑनलाईन बेटिंग, गेमिंग के माध्यम से अवैध जुआ एवं सट्टा कारोबार का देशव्यापी विस्तार हुआ है तथा इसके संचालक एवं स्वामी विदेशों से उक्त अवैध कारोबार का संचालन करते आ रहे हैं।”

छत्तीसगढ़ सरकार ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अवैध सट्टेबाजी और जुए पर नकेल कस रही है, मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में कहा है, “हाल ही में, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अवैध जुआ और सट्टेबाजी का देशव्यापी विस्तार हुआ है, और ऑपरेटर चल रहे हैं “इस तरह के अवैध कारोबार विदेशों से बेखौफ होते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार और राज्य पुलिस शुरू से ही इस अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में कई मामले दर्ज किए गए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी में भी सफलता मिली है।”