newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raipur Murder News: छत्तीसगढ़ से आया श्रद्धा मर्डर केस जैसा रूह कंपा देने वाला मामला, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

Raipur Murder News: इस बीच तनु के परिजन उसके संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उसका फोन स्वीच ऑफ जा रहा था। कई बार कोशिश करने के बावजूद भी जब उसका फोन नहीं लगा, तो परिजनों ने पुलिस में जाकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस को लेकर देशभर में अभी लोगों का आक्रोश थमा भी नहीं है कि एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बलांगीर से सामने आया है, जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की ना महज गोली मारकर हत्या कर दी, बल्कि उसके शव को भी जला दिया, ताकि उसकी शिनाख्त ना हो सकें। वैसे तो आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए बड़ा ही घातक प्लान बनाया था, लेकिन जांच में उसकी एक नहीं चली और नतीजा यह हुआ आरोपी आज सलाखों के पीछे है। आइए, आगे आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, आज से तीन साल पहले यानी की 2019 में सचिन अग्रवाल और तनु कुर्रे की मुलाकात हुई थी। फिर आहिस्ता-आहिस्ता हुई मुलाकातों में दोनों कब एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे, पता नहीं लगा। इसके बाद सचिन ने तनु से शादी का वादा भी किया था। फिर एक दिन सचिन ने तनु को अपने परिवार से मिलाने के लिए बंलागीर बुलाया।

तनु को लगा कि अब उसे सचिन अपने परिवार से मिलाकर शादी की बात करेगा, लेकिन उसे कहां पता था कि सचिन ने उसे अपने परिवार से मिलाने नहीं, बल्कि उसे मौत के घाट उतारने के लिए बुलाया है। बेचारी खौफनाक सच्चाई से नावाकिफ होकर तनु जैसे ही बलांगीर पहुंची तो सचिन ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद सचिन ने तनु के शव को आग लगाकर जला दिया, ताकि उसकी शिनाख्त ना हो सकें।

इस बीच तनु के परिजन उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उसका फोन स्वीच ऑफ जा रहा था। कई बार कोशिश करने के बावजूद भी जब उसका फोन नहीं लगा, तो परिजनों ने पुलिस में जाकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद जांच का सिलसिला शुरू किया। तनु की तलाश में जगह-जगह छापेमारी भी की गई। लेकिन, लाख कोशिशों के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद पुलिस को मामले में गहरी साजिश की बू आने लगी। इसके बाद पुलिस ने एक कदम आगे बढ़कर मामले की जांच शुरू की, तो पुलिस जांच में बलांगीर में तुरईकेला के जंगलों में अधजला शव मिला है।

जांच में पता चला कि यह शव किसी और का नहीं, बल्कि तनु का ही है, जिसकी तलाश में पुलिस कई दिनों से जुटी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की कई एंगल से जांच शुरू की। अब पुलिस के समक्ष दूसरी चुनौती यह जानने की थी कि आखिर इस मामले में आरोपी में कौन है? आखिर किसने तनु को मौत के उतारा है? पुलिस ने वारदात वाली जगहों में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल शुरू की तो उसमें सचिन तनु के शव को ले जाता हुआ दिख रहा था। जिसके बाद फौरन उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

बहरहाल, पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद उससे मामले को लेकर पूछताछ जारी है और उससे यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर उसने क्यों तनु को मौत के घाट उतारा? बता दें तनु और सचिन का पिछले तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ऐसे में एकाएक सचिन द्वारा तनु को मौत के घाट उतार देने की बात कुछ हजम नहीं हो रही है।

यह समझ से परे है। तनु एक बैंक में कार्यरत थी, वहीं सचिन कारोबारी है। तनु के परिजनों में मामले को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है और वो आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।