newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: कोरोना से बिगड़े हालात पर हो सकता है सख्त फैसला, नरेंद्र मोदी ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक

Coronavirus: देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच पीएम नरेंद्र मोदी बीते कुछ दिनों से लगातार हाई-लेवल मीटिंग कर कोरोना की स्थिति को संभालने के लिए फैसले कर रहे हैं। ऐसी ही एक बैठक में बुधवार को कई बड़े निर्णय लिए गए हैं।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के भीषण संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। हो सकता है इस बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच कोई सख्त फैसला लिया जाए। ये बैठक सुबह 11 बजे से होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री कोरोना से निपटने के लिए युद्धस्तर पर बनाई गई रणनीति को लागू करने का ऐलान कर सकते हैं। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच पीएम नरेंद्र मोदी बीते कुछ दिनों से लगातार हाई-लेवल मीटिंग कर कोरोना की स्थिति को संभालने के लिए फैसले कर रहे हैं। ऐसी ही एक बैठक में बुधवार को कई बड़े निर्णय लिए गए हैं।

Modi Cabinet meeting

बुधवार की बैठक में एक बड़ा फैसला ऑक्सीजन प्लांट को लेकर किया गया था। कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश के कई राज्य बुरी तरह ऑक्सीजन संकट से जूझ रहे हैं। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने कहा है कि वो 500 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा। इसके लिए धन राशि पीएम केयर्स फंड से दी गई है। DRDO द्वारा LCA, तेजस में ऑन बोर्ड ऑक्सीजन जनरेशन के लिए विकसित की गई मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट (एमओपी) तकनीक अब कोविड​​-19 रोगियों के लिए ऑक्सीजन से जुड़े वर्तमान संकट से लड़ने में मदद करेगी। ये ऑक्सीजन संयंत्र 1,000 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) की क्षमता के लिए बनाया गया है। ये प्रणाली पांच एलपीएम की प्रवाह दर पर 190 रोगियों की जरूरत को पूरा कर सकती है और प्रति दिन 195 सिलेंडर चार्ज कर सकती है। इसके अलावा सरकार ने पीएम केयर्स फंड से एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की खरीद को मंजूरी दी है। पीएम ने साफ निर्देश दिए हैं कि खरीद प्रक्रिया जल्द पूरी कर सर्वाधिक प्रभावित राज्यों को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स मुहैया कराए जाएं।

PM मोदी ने सेना प्रमुख नरवणे से की मुलाकात, कोरोना संकट को लेकर हुई चर्चा

इस वक्त वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। हर दिन कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ मौतों का भी आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद सक्रिय होकर पूरे मामले की समीक्षा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस पूरे अभियान में भारतीय सेना के कार्यों पर भी अपनी नजर रख रहे हैं। इसको लेकर पीएम मोदी हाल ही में सीडीएस बिपिन रावत से मिले थे और उनसे सेना के द्वारा तैयार किए गए कार्ययोजना को जाना था। वहीं संकट के इस घड़ी में भारतीय वायुसेना संकट मोचक बनी हुई है। ऐसे में पीएम मोदी ने बुधवार को भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया से भी मुलाकात की थी। इसी कड़ी में अब पीएम मोदी ने आज सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (General MM Naravane) से मुलाकात की है। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है।

PM Narendra Modi

PMO ने बताया कि, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कोविड प्रबंधन में मदद के लिए सेना द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों पर चर्चा की।

सेना प्रमुख नरवणे ने पीएम मोदी को बताया कि सेना जहां संभव हो रहा है वहां अपने अस्पतालों को आम लोगों के लिए खोल रही है, आम नागरिक नकदीकी सैन्य अस्पताल जा सकते हैं। सेना कोविड के मामलों से निपटने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में अस्थायी अस्पताल बना रही है।