newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab polls: मोबाइल रिपेयर करने वाले ‘आम आदमी’ ने दी CM चन्नी को करारी शिकस्त, मां है सफाई कर्मी, जानिए आप नेता के बारे में

Punjab polls: पंजाब चुनाव में आप की तरफ से जिस उम्मीदवार की चर्चा इस वक्त तेज है वो है लाभ सिंह (Labh Singh Ugoke)। लाभ सिंह वहीं हैं जिन्होंने पंजाब के मुख्यतमंत्री चरणजीत सिंह चन्नीस (Punjab CM Charanjit Singh Channi) की सुरक्षित समझी जा रही भदौर सीट से मात दी है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत 5 राज्यों की सभी विधानसभा सीटों पर नजीते जारी हो गए हैं। बात अगर की जाए देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP (आम आदमी पार्टी) की तो पार्टी ने पंजाब में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। 117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों पर जीत दर्ज करके इतिहास रच डाला है। इसके साथ ही ‘आप’ 92 सीटें लेकर एक ऐसी पार्टी भी बन गई है जिसने पंजाब विधानसभा चुनाव के इतिहास में सर्वाजिक सीटों के साथ रिकार्ड तोड़े हैं।

aap

पंजाब चुनाव में आप की तरफ से जिस उम्मीदवार की चर्चा इस वक्त तेज है वो है लाभ सिंह (Labh Singh Ugoke)। लाभ सिंह वहीं हैं जिन्होंने पंजाब के मुख्यतमंत्री चरणजीत सिंह चन्नीस (Punjab CM Charanjit Singh Channi) की सुरक्षित समझी जा रही भदौर सीट से मात दी है। सीएम चन्नी को हराने के बाद से ही लाभ सिंह के चर्चे चारों ओर हो रहे हैं। अगर आप भी उनके बारे नहीं जानते हैं तो चलिए बताते हैं आपको उनके बारे में…

मोबाइल शॉप की दुकान में नौकरी करते हैं लाभ सिंह

पंजाब के मुख्यकमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भदौर सीट से हराकर सभी को चौंकाने वाले आम आदमी पार्टी के उम्‍‍‍‍‍मीदवार लाभ सिंह ( Labh Singh Ugoke) मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर नौकरी करते हैं। एक भाषण के दौरान पार्टी प्रमुख केजरीवाल ने बताया था कि पंजाब चुनाव (Punjab Election Result 2022) में मुख्यौमंत्री को भदौर सीट से हराने वाले लाभ सिंह, मोबाइल शॉप की दुकान में काम करते हैं। लाभ सिंह की मां एक सरकारी स्कूल में सफाई कर्मचारी हैं और उनके पिता खेतों में मजदूरी करते हैं।

aap

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये भी बताया कि वो केवल 2 कमरे के एक घर में रहते हैं और उन्होंने इस बार अपना पहला चुनाव लड़ा है। सीएम केजरीवाल ने ये भी बताया कि लाल सिंह गांवों में प्रचार करने के लिए मोटरसाइकिल या सार्वजनिक बस से भदौर गांव में घूमते हैं। एक चैनल से बातचीत के दौरान लाभ सिंह ने बताया था कि सीएम चन्नी के बेटे के पास 2 करोड़ रुपये की कार है। वो महज ‘दिखावे के आम आदमी’ हैं।

लाभ सिंह ने ऐसे रचा इतिहास

बीते कुछ सालों से आम आदमी पार्टी के लाभ सिंह राजनीति में सक्रिय बने हुए हैं। उन्हें पहले हलका इंचार्ज और फिर ब्लॉपक प्रमुख बनाया गया था। इसके बाद लाभ सिंह को सर्किल प्रमुख की जवाबदारी दे दी गई थी। बात उनके चुनावी हलफनामे की करें तो उन्होंभने 2014 में खरीदी गई हीरो होंडा मोटरसाइकिल की जानकारी दी है। शिक्षा के बारे में उन्हें खुद को 12 वीं पास बताया है। उन्होंने चुनाव के लिए खुद को आम आदमी के रूप में पेश किया था।