newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AAP Attacks Modi: बिना सबूत PM मोदी पर अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया लगा रहे आरोप, ये है मामला

AAP Attacks Modi: सिसोदिया ने मोदी पर आरोप की झड़ी लगाना यहीं बंद नहीं किया। उन्होंने कहा कि पहले भी आप के नेताओं को निशाना बनाया गया, लेकिन छापों में कुछ नहीं मिला। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर 12 मुकदमे किए गए।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी का मोदी विरोध जगजाहिर है। बिना सबूतों के पार्टी के लोग जब-तब पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने लगते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि मोदी ने दिल्ली पुलिस, सीबीआई और ईडी को 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिसोदिया ने ये आरोप लगाए, तो मैदान में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी कूद गए। केजरीवाल ने ट्वीट किया और लिखा, ‘राजनीति वोटों की कीजिए, जनता का विश्वास जीतिए। हम पर इतने झूठे मुकदमे किए, छापे मारे। कुछ नहीं मिला। अब और झूठे मुकदमे करना चाहते हैं, छापे मारना चाहते हैं ? आपका स्वागत है।’

इससे पहले मनीष सिसोदिया ने बिना कोई सबूत दिए विश्वसनीय सूत्रों का हवाला देकर मोदी को निशाना बनाया। सिसोदिया ने कहा कि हमें पता चला है कि पीएम ने सीबीआई, ईडी और दिल्ली पुलिस को 15 नाम भेजे हैं। इन्हें विधानसभा चुनाव से पहले बर्बाद करने के लिए कहा है। सिसोदिया ने दावा किया कि दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना मोदी के ब्रह्मास्त्र हैं और अस्थाना को इस काम की जिम्मेदारी निभानी है। सिसोदिया ने ये भी दावा किया कि आम आदमी पार्टी सच्चाई और ईमानदारी की सियासत करती है। उन्होंने कहा कि वे सीबीआई और ईडी को भेजें, हम उनका स्वागत करेंगे।


सिसोदिया ने मोदी पर आरोप की झड़ी लगाना यहीं बंद नहीं किया। उन्होंने कहा कि पहले भी आप के नेताओं को निशाना बनाया गया, लेकिन छापों में कुछ नहीं मिला। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर 12 मुकदमे किए गए। सीएम केजरीवाल के घर पर छापा मारा, लेकिन कुछ नहीं निकला। उन्होंने कहा कि हमारे 21 विधायकों पर फर्जी मामले हैं और कोर्ट ने इसके लिए पुलिस को फटकार लगाई है। केंद्र ने दिल्ली सरकार के 450 फाइलों की जांच कराई, लेकिन शुंगलू आयोग को इनमें कुछ नहीं मिला।