newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: जब बीच सड़क पर भिड़े AAP और BJP नेता, स्कूल मॉडल को लेकर दोनों के बीच हुई जमकर नोकझोंक

इस बीच दोनों ही नेता दिल्ली के कौटिल्य स्कूल पहुंचे। जहां दिल्ली की शिक्षा प्रणाली को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक देखने को मिली। जहां एक तरफ आप प्रवक्ता सौरव भारद्वाज शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। तो वहीं बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया खामियों की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट कर रहे थे।

नई दिल्ली। यूं तो बीजेपी और केजरीवाल सरकार के बीच किसी ना किसी मसले को लेकर जुबानी जंग छिड़ी ही रहती है। अभी पिछले कुछ दिनों से नई आबकारी नीति को लेकर दोनों पार्टियों के बीच तीखी बहस चल रही है। इस बीच आज तक पर एंजना ओम कश्यप के शो ‘हल्ला बोल’ में आबकारी नीति को लेकर जारी बहस के बीच मुद्दा राजधानी दिल्ली के स्कूलों की गुणवत्ता पर पहुंच गया। इस बीच बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरव भारद्वाज को दिल्ली के स्कूल दिखाने की चुनौती दी। दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया का आरोप है कि चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने राजधानी दिल्ली में 500 नए स्कूलों का निर्माण करने की बात कही थी, लेकिन इतने साल बीत जाने के बावजूद भी अभी तक एक भी स्कूल का निर्माण नहीं किया गया है। वहीं, वर्तमान में जो स्कूल हैं,  उनकी शिक्षा प्रणाली भी खस्ता है, जबकि आम आदमी पार्टी का दावा है कि दिल्ली का शिक्षा मॉडल देश के सर्वोच्च शिक्षा मॉडल में से एक है, जिसकी गूंज अब विदेशों में भी सुनाई दे रही है। बता दें कि बीते दिनों दिल्ली के शिक्षा मॉडल के बारे में अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में एक लेख भी प्रकाशित किया गया था, जिसे लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीची तीखी बहस देखने को मिली थी।

स्कूलों को लेकर भिड़े गौरव भाटिया और सौरभ भारद्वाज

इस बीच दोनों ही नेता दिल्ली के कौटिल्य स्कूल पहुंचे। जहां दिल्ली की शिक्षा प्रणाली को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक देखने को मिली। जहां एक तरफ आप प्रवक्ता सौरव भारद्वाज शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। तो वहीं बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया खामियों की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट कर रहे थे। भाटिया ने दावा किया कि चुनाव के वक्त आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 500 नए स्कूलों के निर्माण का दावा किया था, लेकिन आज स्थिति यह है कि एक भी नए स्कूल नहीं बने। उधर, आप नेता का दावा था कि केजरीवाल सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर काम किया है।

इस दौरान दोनों ही नेताओं के बीच हुई बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में बीजेपी नेता यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अभी तक दिल्ली में एक भी स्कूल नहीं बनाए गए हैं, जिससे आम आदमी पार्टी का झूठ पकड़ा जा चुका है। अब दिल्ली सरकार भोली भाली जनता को बेवकूफ नहीं बना सकती है।

अगर वो ऐसा करेगी तो उसे भारी कीमत चुकानी होगी। बीजेपी प्रवक्ता ने दावा किया है कि रियलिटी चेक में आप सरकार की पोल खुल चुकी है। बता दें कि दोनों ही नेताओं के बीच हुई इस तीखी बहस का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में इस रियलिटी चेक के संदर्भ में आपका बतौर पाठक क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम