newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AAP विधायक सोमनाथ भारती को 14 दिनों के लिए भेजा गया जेल, ट्विटर पर लोगों ने लिए मजे

AAP MLA Somnath Bharti: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दौर पर पहुंचे आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सोमनाथ भारती के लिए सोमवार का दिन बेहद खराब रहा। दरअसल रायबरेली पहुंचे सोमनाथ भारती और पुलिस के बीच माहौल तब बिगड़ गया जब, उनके और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दौर पर पहुंचे आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सोमनाथ भारती के लिए सोमवार का दिन बेहद खराब रहा। दरअसल रायबरेली पहुंचे सोमनाथ भारती और पुलिस के बीच माहौल तब बिगड़ गया जब, उनके और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसी नोकझोंक के बीच सोमनाथ भारती पर स्याही फेंक दी गई। जिसके बाद सोमनाथ भारती खुद स्याही फेंकने वाले के पीछे दौड़ पड़े। गौरतलब है कि विवादित बयान के मामले में सोमनाथ भारती को कोर्ट से भी बड़ा झटका लगा है। आप विधायक को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। इस मामले में एमपी-एमएलए जज पीके जयंत ने भारती की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए 13 जनवरी की तारीख तय की है।

Somnath Bharti AAP Blank Ink UP

इन सबके बीच आप विधायक सोमनाथ भारती सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे है। इसके अलावा ट्विटर पर #आप_की_गुंडापार्टी भी ट्रेंड कर रहा है।

बता दें कि दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी यूपी में अपनी राजनीतिक जमीन तैयार करने के उद्देश्य से वहां 2022 में होनेवाले विधानसभा चुनाव में लड़ने का ऐलान किया था। बता दें कि हाल ही में सोमनाथ भारती ने अमेठी में एक विवादित बयान था कि ‘उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।’ सोमनाथ भारती के इस बयान के बाद जगदीशपुर थाने में केस दर्ज किया गया।