Connect with us

देश

Opinion Poll: आज लोकसभा चुनाव होने पर क्या यूपी में फिर बड़ी जीत हासिल कर सकेगी बीजेपी, सीएम योगी को कितना समर्थन, ये रहे आंकड़े

अगले साल लोकसभा के चुनाव हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते दिनों कोलकाता में कहा था कि इस बार प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को हराएंगे। क्या अखिलेश यादव का ये दावा सच साबित होगा? क्या लोकसभा चुनाव में बीजेपी यूपी हार जाएगी? एक ओपिनियन पोल में इन सवालों के जवाब मिले हैं।

Published

modi and yogi

नई दिल्ली। अगले साल लोकसभा के चुनाव हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते दिनों कोलकाता में कहा था कि इस बार प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को हराएंगे। क्या अखिलेश यादव का ये दावा सच साबित होगा? क्या लोकसभा चुनाव में बीजेपी यूपी हार जाएगी? ये सवाल इसलिए अहम हैं, क्योंकि केंद्र की सत्ता पर काबिज होने के लिए यूपी की ज्यादातर सीटों को जीतना जरूरी होता है। अखिलेश यादव का लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में हराने का दावा सच साबित होता है या नहीं, ये तो अगले साल के चुनाव नतीजे बताएंगे, लेकिन एबीपी न्यूज-मैट्राइज के ओपनियन पोल के आंकड़े कुछ और कह रहे हैं।

modi rahul akhilesh mayawati

एबीपी न्यूज-मैट्राइज के ओपिनियन पोल के मुताबिक आज अगर लोकसभा चुनाव होते हैं, तो यूपी में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को बड़ी सफलता मिलेगी। ओपिनियन पोल के मुताबिक यूपी के पश्चिम, पूर्वांचल, अवध और बुंदेलखंड में बीजेपी अपने सभी विपक्षियों को जोरदार पटकनी देती नजर आ रही है। ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक आज चुनाव होने पर बीजेपी को 63 फीसदी वोट मिलेंगे। जिसकी वजह से उसे 67 से 73 सीटों पर जीत हासिल होगी। समाजवादी पार्टी को सिर्फ 19 फीसदी वोट मिलेंगे और उसे 3 से 6 सीटों पर जीत मिलेगी। बीएसपी को 11 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है और उसे 0 से 4 सीटें मिल सकती हैं। जबकि, कांग्रेस सिर्फ 4 फीसदी वोट हासिल करेगी और उसे 1 से 2 सीट ही मिलती नजर आ रही है।

yogi and akhilesh

ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में बड़ी जीत हासिल होगी। 27 सीटों वाली पश्चिमी यूपी में बीजेपी को 18 से 23, सपा को 2 से 5 और बीएसपी को 0 से 1 सीट मिल सकती हैं। बुंदेलखंड की 4 लोकसभा सीटों में से बीजेपी सभी पर जीत सकती है। अवध की 23 में से बीजेपी गठबंधन को 18 से 23 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, पूर्वांचल की 26 में से बीजेपी गठबंधन को 18 से 23 सीटें मिल सकती हैं। ओपिनियन पोल के मुताबिक 52 फीसदी लोग सीएम योगी आदित्यनाथ के काम को बेहतर मानते हैं। उनके काम को संतोषजनक मानने वाले 27 फीसदी और 21 फीसदी लोग ही बेहद खराब मानते हैं। बतौर सीएम 42 फीसदी लोगों ने योगी के काम को बेहतर बताया। जबकि, 17 फीसदी ने कल्याण सिंह और 15 फीसदी की राय मायावती के साथ रही। योगी के बुलडोजर एक्शन को 42 फीसदी लोगों का समर्थन मिला है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement