newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED दफ्तर पहुंचने की इतनी जल्दी में थी संजय राउत की पत्नी, बुलावा मिला मंगलवार का और सोमवार को हो गईं हाजिर

Varsha Raut: माना जा रहा है वर्षा राउत(Varsha Raut) ऐसा मीडिया के कैमरों से बचने के लिए किया। ऐसे में मीडिया मंगलवार को उम्मीद लगाए बैठी रही और वर्षा राउत सोमवार को ही दफ्तर हो आईं।

नई दिल्ली। शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की पत्नी वर्षा राउत सोमवार को जब अचानक दोपहर में ईडी(Enforcement Directorate) दफ्तर पहुंची तो चर्चा का विषय बन गया। दरअसल वर्षा राउत ईडी कार्यालय से हाजिर होने के लिए नोटिस गया था लेकिन वो नोटिस में बताए गए दिन से एक दिन पहले ही ईडी कार्यालय (Enforcement Directorate) पहुंच गई। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को 5 जनवरी को ईडी कार्यालय पर बुलाया था लेकिन वो 4 जनवरी को ही हाजिर होने कार्यालय चली गईं। इस नोटिस से ईडी वर्षा राउत से 55 लाख रुपए के ट्रांजैक्शन के बारे में पूछताछ करना चाहती है। गौरतलब है कि ये 55 लाख रुपए माधुरी राउत के अकाउंट से वर्षा राउत के अकाउंट में भेजे गए थे। इसे दो किस्तों में ट्रांसफर किया गया था। वर्षा के ईडी दफ्तर जाने को लेकर जानकारी मिली है कि, वर्षा राऊत ने ईडी से सोमवार दोपहर 3 बजे आने की इजाजत मांगी थी।

Sanjay Raut Varsha Raut

बता दें कि वर्षा राउत की इस मांग को प्रवर्तन निदेशालय ने मंजूर कर लिया था। जिसके बाद वर्षा राऊत मंगलवार को ना जाकर सोमवार को ही ईडी के सामने अपने साथ कुछ दस्तावेज लेकर पेश हुई। माना जा रहा है वर्षा राउत ऐसा मीडिया के कैमरों से बचने के लिए किया। ऐसे में मीडिया मंगलवार को उम्मीद लगाए बैठी रही और वर्षा राउत सोमवार को ही दफ्तर हो आईं।

nforcement directorate.jpg 1

आपको बता दें कि हाल में पीएमसी बैंक घोटाला (PMC BANK SCAM ) मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत के करीबी माने जाने वाले प्रवीण राउत की तकरीबन 72 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने यह खुलासा भी किया है कि संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत, प्रवीण राउत की कंस्ट्रक्शन कंपनी ‘अवनी’ में भी पार्टनर हैं। इसके पहले ईडी ने वर्षा राउत को 29 दिसंबर को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वर्षा राउत ने अतिरिक्त समय की मांग करते हुए 5 जनवरी को पूछताछ के लिए आने की बात कही थी ।