newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: हादसे के बाद नदी में तैरता दिखा दूल्हे का साफा, चौथ के बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी बारात, रविवार को होनी थी फेरे की रस्म

Rajasthan: बारातियों से भरी कार एवं बस चौथ के बरवाड़ा से उज्जैन की और जा रही थी.यह लोग चौथ के बरवाड़ा से रात्रि 2 बजे रवाना हुए थे कार में दूल्हा अविनाश वाल्मीकि भी था जिसके साथ उसके दोस्त एवं रिश्तेदार शामिल थे. बारातियों की बस आगे चल रही थी तथा यह कार पीछे आ रही थी. सभी बाराती हादसे स्थल से लगभग 15-20 किलोमीटर दूर केशोरायपाटन में चाय नाश्ते के लिए रुके थे.

नई दिल्ली। राजस्थान के कोटा शहर में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसे की खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया. इस हादसे में दूल्हे समेत 9 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। कोटा में नयापुरा छोटी पुलिया पर बारातियों को लेकर जा रही अर्टिका कार तेज रफ़्तार की वजह से अनियंत्रित होकर 15 फ़ीट नीचे चम्बल नदी में जा गिरी। इस हादसे में सभी कार सवार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। कार का ड्राइवर नशे में बताया जा रहा है। हादसा सुबह 5 से 6 बजे के बीच हुआ। कार में दूल्हे समेत 9 लोग सवार थे, सभी के शव निकाले जा चुके है, लेकिन निगम की और से रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। कार में दूल्हे के साथ उसके रिश्तेदार एवं दोस्त शामिल थे। चश्मदीदों ने कार को एवं दूल्हे के साफे को नदी में तैरता देखा तो कंट्रोल रूम में फोन किया। पुलिस ने तुरंत गोताखोर की टीम वहां भेजी। रेस्क्यू टीम के गोताखोरों ने क्रेन की मदद से कार एवं सभी 9 शव को नदी में से निकाल लिया।

CAR

चौथ के बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी बारात

बारातियों से भरी कार एवं बस चौथ के बरवाड़ा से उज्जैन की और जा रही थी। यह लोग चौथ के बरवाड़ा से रात्रि 2 बजे रवाना हुए थे कार में दूल्हा अविनाश वाल्मीकि भी था। जिसके साथ उसके दोस्त एवं रिश्तेदार शामिल थे। बारातियों की बस आगे चल रही थी तथा यह कार पीछे आ रही थी। सभी बाराती हादसे स्थल से लगभग 15-20 किलोमीटर दूर केशोरायपाटन में चाय नाश्ते के लिए रुके थे। नाश्ते के बाद सभी वहां से निकल गए, बारातियों से भरी बस काफी आगे निकल गयी और कार पीछे रह गयी। जब बस में से कार सवार बारातियों को फोन मिलाया और कोई जवाब नहीं मिला तो उन्हें चिंता हुई और थोड़ी देर बाद उनको हादसे की सुचना मिली।

दोनों परिवार में खुशियों की जगह छाया मातम, एक ही मंडप में थी तीन शादी-

इस दर्दनाक हादसे में दोनों परिवार में मातम छा गया। उज्जैन में एक ही परिवार की तीन बेटियों की शादी होनी थी रविवार को। एक बारात राजस्थान से बाकी दोनों मध्यप्रदेश से ही आ रही थी। दुल्हन के चाचा संदीप क्लोसिया ने बताया की “चौथ के बरवाड़ा के रहने वाले अविनाश की शादी उज्जैन में सबसे छोटी बेटी से जया से तय हुई थी हुई, उनकी सगाई अभी 6 महीने पहले ही हुई थी। एक ही मंडप में तीन बेटियों की शादी की तैयारी थी। अभी तक जया को नहीं बताया है कि उसका दूल्हा अब नहीं रहा, दोनों परिवार में खुशियों की जगह मातम पसर गया, पता नहीं बाकि दो बेटियों की शादी अब कैसे होगी।”

लोकसभा अध्यक्ष एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री ने जताया शोक-

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला एवं राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल ने इस हृदय विदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। लोकसभा स्पीकर के अपने संसदीय क्षेत्र में तड़के सुबह हुई इस घंटा पर ट्वीट करते हुए दुःख जताया एवं दुखद घडी में अपनी सवेंदनाये परिवारजन को प्रेषित की।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट करके बताया की यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, शोकाकुल परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं है। राजस्थान सरकार में स्वायत्त शासन मंत्री ने भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में हुई इस घंटा पर शोक प्रकट कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधवाया है। वहीं पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम कर शव परिवार को सौंप दिए गए हैं।