newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Panama Papers Leak: 6 घंटे तक ED के सवालों के जवाब देती रहीं एश्वर्या राय बच्चन, जानिए किन सवालों से हुआ सामना

Panama Papers Leak: ऐश्वर्या राय बच्चन को ED की तरफ से पेश होने की समन जारी किया जा चुका है लेकिन हर बार किसी ना किसी वजह से वे ED के सामने पेश होने बचती रहीं। 20 दिसंबर को भी ऐश्वर्या राय बच्चन ED के सामने पेश नहीं होना चाहती थी लेकिन ED की सख्ती के कारण उन्हें पेश होना पड़ा।

नई दिल्ली। अपनी दिलकश अदाकारी से बेशुमार लोगों को कायल कर देने भारतीय सिनेमा जगत की प्रख्यात अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से बुलावा भेजा गया है। इससे पहले ये बुलावा उनके पति व अभिनेता अभिषेक बच्चन को भी भेजा गया था। उनसे पूछताछ मुकम्मल होने के बाद अब अभिनेत्री को समन भेजा गया है। दरअसल, ईडी की तरफ से ये बुलावा पनामा पेपर्स मामले में भेजा गया है। 2 अप्रैल 2016 में जारी हुए पनामा पेपर्स मामले में बच्चन परिवार का नाम भी दर्ज था। जिस पर बयान जारी कर उस वक्त अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इस झूठ करार दिया था। वहीं, ऐश्वर्या राय ने भी अमिताभ के बयान पर मुहर लगाते हुए पनामा पेपर्स में खुद के नाम को महज झूठ का पुलिंदा करार दिया था। लेकिन ED को कुछ सवालों के जवाब चाहिए थे लिहाजा ऐश्वर्या राय बच्चन को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से सामान भेजा गया था।

AISHWARYA RAI

इससे पहले भी ऐश्वर्या राय बच्चन को ED की तरफ से पेश होने की समन जारी किया जा चुका है लेकिन हर बार किसी ना किसी वजह से वे ED के सामने पेश होने बचती रहीं। 20 दिसंबर को भी ऐश्वर्या राय बच्चन ED के सामने पेश नहीं होना चाहती थी लेकिन ED की सख्ती के कारण उन्हें पेश होना पड़ा। इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर किन सवालों का जवाब खोजने के लिए ED ने अभिनेत्री को सामान जारी किया था।

Jaya Bachchan Aishwarya

दरअसल पनामा पेपर लीक में ना सिर्फ़ ऐश्वर्या राय बच्चन बल्कि अभिषेक बच्चन यहां तक कि खुद अमिताभ बच्चन पर भी आरोप लग चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ED ये जानना चाहती है कि  साल 2012 में ऐश्वर्या ने अपने पति अभिषेक बच्चन को लाखों पाउंड की रकम भेजी थी उसका सोर्स क्या था? साथ ही क्या उन्होंने इस पैसे को देने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की परमिशन ली थी या नहीं? ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड स्थित एक कंपनी में ऐश्वर्या राय बच्चन ने निवेश किया था जिसकी ये निदेशक थीं, बाद में ये उसी कंपनी में शेयर होल्डर बन गईं और कंपनी धीरे-धीरे बंद होने लगी। इस कंपनी में निवेश से जुड़े कई सवालों के जवाब ऐश्वर्या राय बच्चन से पूछे गये।

आपको बता दें कि साल 2016-17 पनामा पेपर लीक केस जो दस्तावेज सामने आए थे, उसके अनुसार अमिताभ बच्चन और ऐश्रवर्या राय बच्चन पर कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। नियम के मुताबिक, साल 2013 के पहले साल में लोग दो लाख डालर से ज्यादा की रकम लेकर विदेश नहीं जा सकते थे। इसके बावजूद कई बार कानून का उल्लंघन कर 2007 से लेकर 2014-15 तक मोती रकम लेकर बाहर गये। फिर साल 2013 के बाद विदेश ले जाने वाली रकम 75 हजार डॉलर कर दी गई लेकिन दस्तावेज कहते हैं कि फिर भी अमिताभ बच्चन साल 2014-15 में 2 लाख 34 हजार डॉलर से अधिक की रकम लेकर वे देश से बाहर गए।