newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: चाचा को एक और झटका देने की तैयारी में भतीजा ने चली चाल, 2024 चुनाव को लेकर अजित पवार ने की BJP से बात

Maharashtra Politics: सूत्रों के मुताबिक, भाजपा और अजित पवार गुट वाली राकांपा के बीच सरकार बनाने से लेकर कई मसलों पर बात हुई है। इसमें लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर भी बात की गई है। हालांकि अब शिंदे गुट वाली शिवसेना को लोकसभा चुनाव में कितनी सीट मिल पाएंगी। इसको लेकर भी मनमुटाव या फिर सवाल भी उठ सकते है?

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सियासत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चाचा शरद पवार को 2024 लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका देने की भतीजे अजित पवार ने तैयारी कर ली है। एक बार फिर से चाचा को झटका देने के लिए चाल चल दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और अजित गुट वाली एनसीपी के बीच बातचीत हुई है। दोनों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर ये बात हुई है। इसके साथ ही खबर है कि 2024 चुनाव के लिए अजित खेमा 13 से 15 सीटें चाहता है। भाजपा और अजित पवार के बीच इसको लेकर बातचीत भी हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा और अजित पवार गुट वाली राकांपा के बीच सरकार बनाने से लेकर कई मसलों पर बात हुई है। इसमें लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर भी बात की गई है। हालांकि अब शिंदे गुट वाली शिवसेना को लोकसभा चुनाव में कितनी सीट मिल पाएंगी। इसको लेकर भी मनमुटाव या फिर सवाल भी उठ सकते है? बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं। साल 2019 में एनडीए ने शानदार जीत हासिल की थी। उस वक्त शिवसेना एनडीए के साथ दी। एनडीए ने 42 लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाया था। जबकि कांग्रेस महज एक सीट ही जीत पाई थी।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा लगातार देखने को मिल रहा है। बीते रविवार को अजित पवार ने शरद पवार को झटका देते हुए भाजपा और शिवेसना गठबंधन के साथ शामिल हो गए थे। अजित पवार को शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम भी बनाया गया। इसके अजित पवार समेत 9 एनसीपी नेताओं ने मंत्री पद की शपथ भी ली। इसके साथ ही अजित पवार ने चाचा शरद पवार को एनसीपी अध्यक्ष पद से हटा दिया था। चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर अजित पवार ने खुद को एनसीपी का अध्यक्ष बताया था। अजित पवार ने 40 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी चुनाव आयोग को भेजी थी। वहीं एनसीपी में पड़ी फूट को लेकर महाराष्ट्र से दिल्ली तक सियासी हलचल भी देखने को मिल रही है।